Mahatma Phule Karj Mafi Yojana 2024 :ऑनलाइन लिस्ट कैसे देखें

Mahatma Phule Karj Mafi Yojana: सरकार किसानों की सहायता के लिए विभिन्न योजनाओं को चला रही जिनमे से एक महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफ़ी योजना भी है. इस योजना को महाराष्ट्र सरकार ने 21 दिसंबर 2019 में किसानों के लिए शुरू किया था इस योजना के द्वारा सरकार किसानों का कर्जा माफ़ कर रही हैअगर आप भी एक किसान है तो आपका भी  होगा कर्जा माफ़ इसके लिए आपको आवेदन करना होगा |

WhatsApp IconWhatsApp Channel
Telegram IconTelegram Group

आपको कैसे आवेदन करना है की जानकारी आपको इस आर्टिकल में प्राप्त होगी तो लेख को अंत तक पढ़ें और पूरी जानकारी प्राप्त करें |

Mahatma Jyotirao Phule Karj Mafi Yojana 2024 से संबंधित

योजना का नाममहात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफ़ी योजना
कब शुरू हुई21 दिसंबर 2019
किसने शुरू कीमहाराष्ट्र सरकार
लाभकर्ज माफ़
उदेश्यकिसानों का कर्ज माफ़
आधिकारिक वेबसाइटmjpsky.maharashtra.gov.in

Mahatma Phule Karj Mafi Yojana के बारे में

महाराष्ट्र सरकार ने योजना की शुरुआत किसनों के लाभ के लिए की है ताकि किसान कर्ज से मुक्त हो सकें. जितने भी किसानों ने 30 दिसंबर 2019 से पहले अपनी फसल के लिए पैसा लिया था ऐसे कर्जदार किसानों का कर्ज सरकार द्वारा 2 लाख रूपये तक का कर्जा राशि माफ़ कर दी जाएगी अब किसानों को मिलेगी इस योजना के बाद कर्ज से राहत और किसानों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा |

Mahatma Phule Karj Mafi Yojana पात्रता

  • आवेदक किसान महाराष्ट्र का मूल निवासी होना चाहिए.
  • किसान की मासिक आय 25000 रू से अधिक नही होना चाहिए.
  • किसान पारंपरिक खेती करने वाले होना चाहिए जैसे की गन्ना, फलों अन्य.
  • जो सरकारी नौकरी में है या पेंशन प्राप्त कर रहे है, या आयकरदाता है इन सभी किसनों को लाभ नही मिलेगा.

Mahatma Phule Karj Mafi Yojana Document (दस्तावेज)

  • आवेदक का बैंक खाता
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • इसके साथ अन्य दस्तावेज की मांग भी की जा सकती है

महात्मा फुले कर्ज माफ़ी योजना के लाभ विशेषता  

  • इस योजना को मुख्य रूप से किसानों की सहायता के लिए शुरू किया गया है.
  • इस योजना से महाराष्ट्र के निवासी सभी किसानों को लाभ दिया जाएगा.
  • जितने भी किसानों का नाम महात्मा फुले कर्ज माफ़ी योजना 2023 की  लिस्ट में होगा उन सभी का कर्ज माफ़ कर दिया जाएगा.
  • अब इस योजना के बाद किसानों को कर्ज से राहत मिलेगी और किसान तनाव की स्थिति से बहार निकल पाएंगे.
  • कर्ज में होने से किसानों के जीवन में सुधार होगा.

Mahatma Phule Karj Mafi Yojana Application (आवेदन प्रक्रिया)

  • आवेदन करने के लिए आपको पहले नजदीकी बैंक आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों को लेकर चले जाना है.
  • वहां अपना बैंक खाता खुलवाना है.
  • आपका बैंक खाता खुलने के बाद आपको फिर से आधार कार्ड और अपनी बैंक पासबुक लेकर बैंक चले जाना है.
  • इसके बाद आपकी दस्तावेज की प्रक्रिया को पूर्ण किया जाएगा.
  • इसके बाद आपके बैंक खाते में आपकी लोन राशि आपको प्राप्त होगी.

इतना करने की बाद इसके आगे की कोई और जानकारी आप चाहते है तो बैंक के अधिकारी से ले सकते है.

Mahatma Phule Karj Mafi Yojana List (लिस्ट)

  • आपको महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफ़ी योजना के अधिकारिक पोर्टल पर जाना है.
  • अब आप होम पेज पर पहुच जाएंगे अब आपको यहां लाभार्थी लिस्ट के आप्शन पर क्लिक करना है.
  • क्लिक के बादआपके सामने नया पेज ओपन होगा और आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी.
  • आपको सभी जानकारी को भरने के बाद सर्च के बटन पर क्लिक करना है.
  • आपके क्लिक के बाद इस पेज पर आपके सामने महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफ़ी योजना की लिस्ट (सूची) खुलकर आ जाएगी.

अब आप इस लिस्ट में अपना नाम देख सकते है.

Mahatma Phule Karj Mafi Yojana Helpline Number

योजना से जुडी और कोई जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते है |

  • Cooperation Marketing And Textiles Department,
  • 358 Annexe, 3rd Floor, Mantralaya, Madam Came Road,Hutatma Rajguru Chowk, Mumbai – 400032.
  • Gmail ID : mjpsky2019@maharashtra.gov.in
  • Number : 8657593808/8657593809/8657593810

FAQ Mahatma Jyotirao Phule Karj Mafi Yojana 2024

Q – महात्मा फुले कर्ज माफ़ी योजना से कितना पैसा माफ़ होगा?

किसानों का फुले कर्ज माफ़ी योजना से 2 लाख रूपये तक का कर्ज माफ़ किया जाएगा.

Q – महात्मा फुले कर्ज माफ़ी योजना से लिस्ट कैसे देंखे?

आपको पहले महात्मा फुले कर्ज माफ़ी योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना और अधिक जरकारी के लिए आर्टिकल पूरा पढ़ें.

अंतिम शब्द

इस लेख में हमने आपको Mahatma Phule Karj Mafi Yojana की पूरी जानकारी प्रदान की है इस प्रकार आपको लाभ प्राप्त होगा.

हम आशा करते है की आपको आर्टिकल पसंद आया होगा तो अपने किसान भाइयों के साथ शेयर करें और योजना से जुड़ा कोई सवाल हो तो हमसे कमेंट बॉक्स में पूछे |

इन्हें भी पढ़ें –

हेल्लो दोस्तों, मेरा नाम संगीता है. आपको govtschemehindi.com वेबसाइट पर राज्य सरकार और केंद्र सरकार की चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में सरल शब्दों में जानकारी प्राप्त होगी हमारे ब्लॉग पर आने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ||

Leave a Comment