Mahatma Jyotirao Phule Shetkari Karj Mafi Yojana: सरकार किसानों की सहायता के लिए विभिन्न योजनाओं को चला रही जिनमे से एक महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफ़ी योजना भी है. इस योजना को महाराष्ट्र सरकार ने 21 दिसंबर 2019 में किसानों के लिए शुरू किया था इस योजना के द्वारा सरकार किसानों का कर्जा माफ़ कर रही है अगर आप भी एक किसान है तो आपका भी होगा कर्जा माफ़ इसके लिए आपको आवेदन करना होगा |
आज भी बहुत से किसान बैंक से लोन लेते है खेती करने के लिए परन्तु कभी कभी प्राकृतिक आपदा, सूखे के कारण किसानों को नुकशान होता है फिर वह किसान अपना लोन कैसे चुकेंगे
ऐसी स्थिति में सरकार किसानों का कर्ज माफ़ करके उन्हें सहायता प्रदान करे रही है ज्योतिराव फुले शेतकरी कर्जमाफी योजना के लिए आवेदन कैसे करें इसकी पूरी जानकारी हासिल करने के लिए लेख को शुरू से आखरी तक पढ़े |
महात्मा ज्योतिराव फुले शेतकरी कर्जमाफी योजना से संबंधित जानकारी
योजना का नाम | ज्योतिराव फुले शेतकरी कर्जमाफी योजना |
कब शुरू हुई | 21 दिसंबर 2019 |
किसने शुरू की | महाराष्ट्र सरकार |
लाभ | कर्ज माफ़ |
उदेश्य | किसानों का कर्ज माफ़ |
आधिकारिक वेबसाइट | mjpsky.maharashtra.gov.in |
Mahatma Jyotirao Phule Shetkari Karj Mafi Yojana के बारे में
महाराष्ट्र सरकार ने योजना की शुरुआत किसनों के लाभ के लिए की है ताकि किसान कर्ज से मुक्त हो सकें. जितने भी किसानों ने 30 दिसंबर 2019 से पहले अपनी फसल के लिए पैसा लिया था |
ऐसे कर्जदार किसानों का कर्ज सरकार द्वारा 50 हजार रूपये से लेकर 2 लाख रूपये तक का कर्जा राशि माफ़ कर दी जाएगा अब किसानों को मिलेगी इस योजना के बाद कर्ज से राहत और किसानों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा |
महात्मा ज्योतिराव फुले शेतकरी कर्जमाफी योजना के लिए पात्रता
- आवेदक किसान महाराष्ट्र का मूल निवासी होना चाहिए.
- किसान की मासिक आय 25000 रू से अधिक नही होना चाहिए.
- किसान पारंपरिक खेती करने वाले होना चाहिए जैसे की गन्ना, फलों अन्य.
- जो सरकारी नौकरी में है या पेंशन प्राप्त कर रहे है, या आयकरदाता है इन सभी किसनों को लाभ नही मिलेगा.
महात्मा ज्योतिराव फुले शेतकरी कर्जमाफी योजना के लिए दस्तावेज
- आवेदक का बैंक खाता
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
- इसके साथ अन्य दस्तावेज की मांग भी की जा सकती है
महात्मा ज्योतिराव फुले शेतकरी कर्जमाफी योजना के लाभ, विशेषता
- इस योजना को मुख्य रूप से किसानों की सहायता के लिए शुरू किया गया है.
- इस योजना से महाराष्ट्र के निवासी सभी किसानों को लाभ दिया जाएगा.
- जितने भी किसानों का ज्योतिराव फुले शेतकरी कर्जमाफी योजना 2023 की लिस्ट में होगा उन सभी का कर्ज माफ कर दिया जाएगा.
- इस योजना से किसानों को कर्ज से राहत मिलेगी और किसान तनाव की स्थिति से बाहर निकल पाएंगे.
- कर्ज में होने से किसानों के जीवन में सुधार होगा.
महात्मा ज्योतिराव फुले शेतकरी कर्जमाफी योजना आवेदन कैसे करें
- आवेदन करने के लिए आपको पहले नजदीकी बैंक आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों को लेकर चले जाना है.
- वहां अपना बैंक खाता खुलवाना है.
- आपका बैंक खाता खुलने के बाद आपको फिर से आधार कार्ड और अपनी बैंक पासबुक लेकर बैंक चले जाना है.
- इसके बाद आपकी दस्तावेज की प्रक्रिया को पूर्ण किया जाएगा.
- इसके बाद आपके बैंक खाते में आपकी लोन राशि आपको प्राप्त होगी.
इतना करने की बाद इसके आगे की कोई और जानकारी आप चाहते है तो बैंक के अधिकारी से ले सकते है.
महात्मा ज्योतिराव फुले शेतकरी कर्जमाफी योजना की लिस्ट देखें
- आपको महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफी योजना के अधिकारिक पोर्टल पर जाना है.
- अब आप होम पेज पर पहुच जाएंगे अब आपको यहां लाभार्थी लिस्ट के आप्शन पर क्लिक करना है.
- क्लिक के बादआपके सामने नया पेज ओपन होगा और आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी.
- आपको सभी जानकारी को भरने के बाद सर्च के बटन पर क्लिक करना है.
- आपके क्लिक के बाद इस पेज पर आपके सामने महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफ़ी योजना की लिस्ट (सूची) खुलकर आ जाएगी.
अब आप इस लिस्ट में अपना नाम देख सकते है.
ज्योतिराव फुले शेतकरी कर्जमाफी योजना का हेल्पलाइन नंबर
योजना से जुडी और कोई जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते है |
- Cooperation Marketing And Textiles Department,
- 358 Annexe, 3rd Floor, Mantralaya, Madam Came Road,Hutatma Rajguru Chowk, Mumbai – 400032.
- Gmail ID : mjpsky2019@maharashtra.gov.in
- Number : 8657593808/8657593809/8657593810
इसे भी पढ़ें –Pradhan mantri Saubhagya Yojana
अंतिम शब्द
इस लेख में हमने आपको Mahatma Jyotirao Phule Shetkari Karj Mafi Yojana की पूरी जानकारी प्रदान की है इस प्रकार आपको लाभ प्राप्त होगा.
हम आशा करते है की आपको आर्टिकल पसंद आया होगा तो अपने किसान भाइयों के साथ शेयर करें और योजना से जुड़ा कोई सवाल हो तो हमसे कमेंट बॉक्स में पूछे |
FAQ
Q – महात्मा फुले कर्ज माफ़ी योजना से कितना पैसा माफ़ होगा?
किसानों का फुले कर्ज माफी योजना से 2 लाख रूपये तक का कर्ज माफ़ किया जाएगा.
Q – महात्मा फुले कर्ज माफ़ी योजना से लिस्ट कैसे देंखे?
आपको पहले महात्मा फुले कर्ज माफी योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना और अधिक जानकारी के लिए लेख पूरा पढ़ें.