रिश्ते को ज़िन्दगी भर निभाना चाहते है तो इन बातों को याद रखें
शादी जोर जबरदस्ती या किसी के दवाब या समाज के दबाव में आ कर ना करें पार्टनर को कंट्रोल करने की कोशिश मत करिये. रिश्ते को एक दुसरे पर हावी हो कर नही निभाया जा सकता है
आत्मनिर्भर बने अगर आप शादी से पहले कोई नौकरी कर रहे थे तो इसे शादी के बाद भी अवश्य करें
अपने पार्टनर को गंभीर ना लेना सही नही है उनकी बातों को हल्के में मत लीजिए ये पार्टनर का आपमान करना होगा
अपने पार्टनर को दोस्तों और दुसरे लोगो के साथ कंपैरिजन नही करना चाहिए इसे रिश्ते खराब हो जाते है
दोनों के परिवार को समझे और दोनों अपने परिवार की आवश्यता की पूर्ति करें इसे रिश्ते में शांति बनी रहती है
एक दुसरे की सफलता में दोनों को खुश होना चाहिए जितना हो सकें ईर्ष्या की भावना से बचें
शादी का रिश्ता भरोसे पर टिका होता है इसलिए अपने साथी के साथ झूट कभी ना बोले
समय के साथ अनेक बदलाओं आते है इसलिए सभी स्थिति में दोनों मिल कर और संतुलित रहकर अपनी समस्या से लड़