चेहरे पर बर्फ लगाने से होते है ये सभी फायदें 

चेहरे पर बर्फ लगाने से आखों की सूजन  और फेस की सूजन कम होती है  

बर्फ से ब्लड सर्कुलेशन भी पढ़ता है, इसे आपकी त्वचा और स्वस्थ को प्राक्रतिक चमक मिलती है 

बर्फ लगाने से त्वचा और फेस की बनावट समान हो जाती है जिसे की आपके पोर्स छोटे हो जाते है और मेकअप का आधार चिकना हो जाता है 

बर्फ लगाने से त्वचा में होने वाले मुहांसे त्वचा जलन और दर्द, रेडनेस से छुटकारा और राहत भी मिलती है 

फेस पर बर्फ लगाने से आपके डार्क सर्कल भी कम हो जाते है 

बर्फ लगाने से चेहरे पर रक्त प्रवाह बढ़ता है जिसे आपके चेहरे पर निखार आएगा 

बर्फ लगाने से ऑक्सीजन लेवल में सुधार होता है बर्फ को गर्मियों इतेमाल जरूर करें 

ये सामान्य जानकारी है आप इसे इतेमाल तभी करें, अगर आपको इसे कोई नुकसान न हो

ऐसी और भविष्य में जानकारी हासिल करने के लिए हमारी साईट को फॉलो करें