पति पत्नी का रिश्ता बहुत ही खुबसूरत और नाजूक होता है रिश्ते को लंबे समय तक चलाने के लिए प्यार और समज की जरूरत होती है
रिश्ते को बेहतर बनाएं रखने के लिए कुछ बातों को न कहना सही होता है जानते है वो कौन सी बाते है
अगर आप अपनी पत्नी से कुछ बाते शेयर करते है और फिर उसे आपका रिश्ता टूटने की संभावना है या फिर आशंकाएं उत्पन्न होती है तो ऐसी कोई भी बात न शेयर करें
रिश्ते कितने भी साल पुराना क्यों ना हो कभी भी अपनी पत्नी से ये ना कहे की आप उनसे विवाह करके पछता रहे है ऐसी बात आपकी पत्नी के मन को गहरी ठेस पहुचाती है
आप कितने भी बुरी स्थिति में क्यों न हो कभी भी अपनी पत्नी से ये ना कहे की तुम मेरी सभी परेशानियों की जड़ हो
शादी के बाद अपनी पत्नी से आपके पुराने अफेयर और रिलेशनशिप के बार में ना बात करें उन्हें इसे तकलीफ पहुच सकती है
पत्नी के सामने आपको कभी भी आपकी Ex और किसी दूसरी महिला की तारीफ कभी नही करनी चाहिए
अपनी पत्नी के रंग रूप वजन को लेकर मजाक कभी नही करना है ऐसा करने से रिश्ते खराब हो जाते है
दोस्तों ऐसी और जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करें