Vidhva Punarvivah Yojana Jharkhand 2024 इस युग में भी हम कही न कही समाज के बारे में जादा सोचते है और अपनी इच्छाओं को मरते है क्यों सिर्फ इसलिए की लोग क्या कहेंगे और अगर महिला की बात हो तो और भी जादा कठिन है ऐसी सोच में बदलाव आए और एक विधवा महिला अपना जीवन फिर से शुरू कर सकें. इसलिए झारखंड की सरकार ने विधवा महिलाओं के लिए पुनर्विवाह योजना को शुरू किया है अब आपको सरकार कर रही है दौबारा विवाह के लिए प्रोत्साहित और सरकार दे रही है विधवा महिलाओं को दौबारा विवाह के लिए पैसो की सहायता फिर जादा मत सोचिये लोग क्या कहेंगे आगे बढिए और अपना नया जीवन शुरू करिए वैसे यह कहना आसान है मुझे लगता है करना उसे भी जादा आसान है एक और कदम उठाइए .
योजना में आवेदन से पहले आपको Vidhva Punarvivah Yojana की पूरी जानकारी ले कर आवेदन करना चाहिए. ये आपके लिए अधिक लाभदायक होगा तो हमारे साथ इस आर्टिकल में बने रहे हम आपको योजना की पात्रता, लाभ, दस्तावेज, आवेदन कैसे करें की जानकारी प्रदान करेंगे.
Vidhva Punarvivah Yojana Jharkhand 2024
योजना का नाम | Vidhva Punarvivah Yojana Jharkhand |
शुरू तारीख | 6 मार्च |
विभाग | महिला बाल विकास सामाजिक कल्याण |
लाभार्थी | विधवा महिलाएं |
उदेश्य | विधवा महिलाओं का पुनर्विवाह करवाना |
राशि | पुनर्विवाह हेतु 2 लाख रूपये की राशि |
आवेदन प्रक्रिया | आवेदन 1 साल के अंदर तक किया जाएगा |
Jharkhand vidhva Punarvivah Yojana 2024
झारखंड सरकार ने झारखण्ड की विधवा महिलाओं का पुनविवाह करने के लिए इसे शुरू किया है कुछ समय पहले ही मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने होटवार में 7 महिलाओं का पुनविवाह करवाया था और योजना की शुरुआत की गई थी. अब से विधवा महिलाएं भी पुनर्विवाह सरकार की इस योजना के माध्यम से भी कर सकती है सरकार विधवा महिलाओं को दौबारा शादी करने के लिए वित्तीय सहायता दे रही है वर्तमान में विधवा महिलाएं भी अपना जीवन अच्छे से खुल कर दौबारा जी पाएगी.
इस योजान में आवेदन करना है तो योजना की शुरू की गई तारीख से लेकर 1 साल के अंदर आप इस योजना में आवेदन कर सकते है और अपना पुनर्विवाह करके सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकते है.
Vidhva Punarvivah Yojana Jharkhand को क्यों शुरू किया है
विधवा पुनर्विवाह योजना के नाम से ही हम समझ सकते है इसे विधवा महिलाओं के विवाह के लिए शुरू किया गया है ताकि विधवा महिला आगे की जिंदगी के लिए दौबारा विवाह कर सकें इसके लिए सरकार देगी महिलाओं को सहायता राशि जैसा की योजना में कहा गया है.
विधवा पुनर्विवाह योजना से लाभ होंगे
- विधवा महिलाएं अपना जीवन फिर से जी सकती है.
- विधवा का पुनर्विवाह का खर्चा सरकार दे रही है.
- इस योजना के द्वारा विधवा महिलाओं को पुनर्विवाह करने के लिए सरकार द्वारा प्रोत्साहित किया जा रहा है इसे अच्छी और ख़ुशी कि क्या बात हो सकती है.
- योजना का लाभ लेने के लिए आपको सिर्फ पुनर्विवाह की साइट पर जा कर अपना पंजीकरण करवा है.
- इस योजना के कारण बहुत सी विधवा महिलाओं के जीवन में बदलाव आएगा.
विधवा पुनर्विवाह योजना के नियम
सरकार विधवा महिलाओं को पुनर्विवाह के लिए सहायता तो दे रही है योजना के माध्यम से परंतु आपको इनके नियमों का ध्यान रखना होगा. विवाह के लिए विधवा महिला की उम्र शादी के लायक होना चाहिए , महिला के पति का मृत्यु प्रमाण होना चाहिए, किसी तहरा की कोई सरकार नौकरी न हो महिला के पास इन सभी नियमों का आप ध्यान रखते है तभी आप लाभ ले पाएंगे.
Vidhva Punarvivah Yojana Jharkhand Eligibility
- आवेदक महिला झारखंड की स्थाई मूल निवासी होना चाहिए.
- महिला टैक्स भरने वाली नही हो सरकार नौकरी तथा पेंशन प्राप्त न कर रही हो ये सभी अपात्रता है.
- इस योजान के लिए महिला की उम्र शादी के लिए उपयुक्त होना चाहिए.
- इस योजना में विधवा में सभी जाति की महिलाएं आवेदन कर सकती है.
- आवेदक महिला के पति का मृत्यु प्रमाण पत्र अनिवार्य है.
- महिला के बैंक खाते आधार लिंक होना चाहिए.
Jharkhand vidhva Punarvivah Yojana Document
- आवेदक महिला का घोषणा पत्र
- पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
- निवास के कागजाद
- विवाह का पंजीकरण
- जन्म प्रमाण पत्र जो उम्र बता सकें
- आधार कार्ड
- वर्तमान की फोटो
- बैंक खाते की पासबुक
- मोबाइल नंबर
- राशन कार्ड
- अन्य दस्तावेज भी मांगे जा सकते है |
vidhva Punarvivah Yojana Online Apply
विधवा पुनर्विवाह योजना के लिए आवेदन कैसे आपको करना है नीचे जानकारी दी गई है इसे ध्यान से पढ़ें और प्रक्रिया को फॉलो करें ताकि आप भी योजना में शामिल हो और लाभ के भागीदार बन पाएं.
- आवेदन के लिए आपको अपने पास के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के दफ्तर (कार्यालय) में जाना है.
- यह आपको अधिकारी से मिलना है और पता करना है की विधवा पुनर्विवाह योजना का फॉर्म आपको कहा से प्राप्त होगा या कौन से अधिकारी द्वारा आपको मिलेगा.
- अब फॉर्म अधिकारी से लेने के बाद आपको फॉर्म को पढ़ लेना है.
- इसके बाद फॉर्म में आपसे संबंधित जानकारी मांगी जाएगी आपको इन सभी जानकारी को अच्छे से भर लेना है.
- इसके बाद आपसे कुछ दस्तावेज भी मांगे जाएंगे आपको अपने फॉर्म में दस्तावेज की फोटो कॉपी को लगा देना है.
- अब कम्पलीट फॉर्म लेकर आपको कार्यालय के अधिकारी के पास जमा कर लेना है.
- आपके फॉर्म और दस्तावेज की जाँच होगी और सब सही होने पर आपका नाम योजना में जोड़ा जाएगा.
- इसकी जानकारी आपके कांटेक्ट डिटेल्स में आपको प्राप्त हो जाएगी और योजना की राशि आपको दे दी जाएगी.
आपको ऐसे आसानी से झारखंड विधवा पुनर्विवाह के लिए आवेदन करना है.
FAQ Jharkhand vidhva Punarvivah Yojana
Q – विधवा पुनर्विवाह योजना क्या है?
विधवा पुनर्विवाह योजना के माध्यम से विधवा महिलाएं जो दौबारा शादी करना चाहती है तो उनको सरकार से वित्तीय सहयता की जाएगी ताकि विधवा महिलाओं का दौबारा विवाह आसानी से हो सकें.
Q – विधवा पुनर्विवाह योजना से कितने पैसे मिलेंगे?
आवेदक विधवा महिला को 2 लाख रूपये पुनर्विवाह के लिए दिए जाएंगे.
Q – विधवा पुनर्विवाह योजना में आवेदन कब तक कर सकते है?
योजना को शुरू है 4 मार्च 2024 से आप 1 साल के अंदर में आवेदन कर सकते है.
इन्हें भी पढ़ें –
- Jharkhand Eklavya Skill Scheme
- Jharkhand School Chhatra Cycle Yojana
- Phoolo Jhano Ashirwad Yojana
- Abua Awas Yojana
निष्कर्ष
इस लेख में Vidhva Punarvivah Yojana Jharkhand की सभी जानकारी देने का हमने पूरा प्रयाश किया है हम आशा करते है आप हमारे इस आर्टिकल में दी गई जानकारी से संतष्ट होंगे.
इसके बावजूद योजना से जुड़ा कोई सवाल आप हमसे पूछना या करना चाहते है तो कमेंट बॉक्स में पूछे आपको जल्द ही हमारे द्वारा उत्तर दिया जाएगा.