दोस्तों क्या आप भी एक स्टूडेंट हैं और स्कालरशिप प्राप्त करके अपना शैक्षणिक विकास सुनिश्चित करना चाहते हैं तो हम आपको इस आर्टिकल की मदद से PM Yasasvi Scholarship के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे.
यशस्वी छात्रवृति योजना हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया 11 जुलाई से 2023 शुरू हैं और अंतिम तिथि 10 अगस्त है इसके पहले ऑनलाइन आवेदन करके लाभ ले सकते हैं.
PM Yasasvi Scholarship 2023
पीएम यशस्वी छात्रवृति योजना के अंतर्गत देश के अन्य पिछड़ा वर्ग,इबीसी, एसएआर, एनटी, एसएनटी, डीएनटी, के मेधावी छात्राओं को पीएम यशस्वी छात्रवृति योजना से आर्थिक सहयता प्रदान की जाएगी. इसमें विद्यार्थी 9वीं से 11वीं तक के छात्राओं को लाभ मिलेगा और आवेदन करने वाले छात्रों में से पास होने वाले छात्रों को छात्रवृति प्राप्त होगी.
तो इस लेख में हमारे द्वारा दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और Yashasvi Scholarship के बारे में जानकारी हासिल करें.
PM Yasasvi Scholarship 2023 – Overviwe
Name of Article | PM Yasasvi Scholarship |
Tyep of Article | Scholarship |
Who Can Apply | All Indian Students |
Who Will Be Benefitted | The Award of scholarships is at two levels: For Students Who are Studying in Class IX For Students Who are Studying in Class Xl |
Made of Application | Online |
Online Application Starts From | 11.07.23 to 10.08.23 (upto 11:50pm) |
Last Date of Online Application? | 10.08.2023 (upto 11:50pm) |
Official Website | https://yet.nta.ac.in/ |
Essential Edibility For PM Yasasvi Scholarship 2023
- Applicants should be Indian Nationals.
- They Should be belonging to OBC or EBC or DNT category.
- They Should be studying in identified Top class schools.
- They Should have passed class 8 or class 10 (as the case may be ) in 2021-22
- The annual income of the parents/guardian from all sources should not be more then Rs. 2.5 lacs
- Candidate applying for class 9 Exam should have been born between 01-04-2006 to 31-03-2010 (both days inclusive)
- Candidate applying for class 11 Exam should have been born between 01-04-2004 to 31-03-2008 (both days inclusive)
- Both boys and girls are eligible to apply.Eligibility requirements for girls are the same as for etc.
Important Dates – PM Yashasvi Scholarshi
EVENTS | DATES |
Online Submission of Application From | 11.07.2023 to 10.08.2023 (upto 11: 50pm) |
Last Date of Successful Submission of Application From | 10.08.2023 (up to 11:50pm) |
Online Correction of details already filled in Application Form | 12.08.023 to 16.08.2023 |
Date of Examination | 29 th September, 2023 (Friday) |
Declaration of Result on NTA Website | To be announced later through NTA |
What are the attractive benefits and advantages of PM Yasasvi Scholarship
- यशस्वी योजना के अंतर्गत पिछड़ा वर्ग के सभी स्टूडेंट को योजना का लाभ मिलेगा.
- पीएम यशस्वी योजना के अंतर्गत लाभार्थी स्टूडेंट को प्रतिमाह 3000 रूपये की राशि छात्रवृति के रूप में प्रदान की जाएगी.
- इस योजना से लाभार्थी विद्यार्थीयो को स्टेशनरी और किताबों के लिए 5000 रूपये की आर्थिक सहयता प्रदान की जाएगी.
- ध्यान दे – इस योजना के अंतर्गत आपको UPS And Printer के साथ साथ एक Branded Laptop खरीदने के लिए 45.000 रूपये आथिक सहयता के रूप में दी जाएगी
- एमपी यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के द्वारा आपको गुणव्रतापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाएगी और आप सभी के उज्जवल भविष्य का निर्माण किया जाएगा.
How To Apply Online in PM Yashasvi Scholarship 2023
जो विद्यार्थी 9 वीं से 11 वीं में हैं और इस स्कालरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताये गए स्टेप को फॉलो करें और आवेदन कम्पलीट करें.
PM Yasasvi Scholarship नया पंजीकरण कैसे करें (New Registration)
- PM Yashasvi Scholarship के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट पर विजित करना हैं फिर होम पेज ओपन होगा.
- होम पेज पर आपको (Registration)पंजीकरण लिंक पर क्लिक करना हैं.
- इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आयेगा.
- अब आपको फॉर्म में पूछे जाने वाली सभी डिटेल्स को सभी से भर देना हैं.
- इसके बाद आपको सबमिट कर आप्शन पर क्लिक करना हैं इसके बाद आपको अपने रजिस्ट्रेशन नंबर पर पासवर्ड प्राप्त होगा.
PM Yasasvi Scholarship पोर्टल में ऑनलाइन लॉगिन करने की प्रक्रिया
- पोर्टल में अपना पंजीकरण करने के बाद आपको पोर्टल में लॉगिन करना होगा .
- लॉगिन करने के बाद आपके सामने Applycation form खुलकर आएगा.
- फॉर्म को सही से भरने के बाद मांगे गए दस्तावेज स्कैन करके आपको अपलोड कर देना हैं
- इसके बाद आपको Applycation charges का पेमेंट करके सबमिट पर क्लिक करना हैं.
- इसके बाद आपको अपनी Applycation charges Receipt प्राप्त होगा जिसका आपको प्रिंट आउट अपने पास रखना हैं.
- इस प्रकार आपकी लॉगिन करने की प्रक्रिया पूर्ण हो गई हैं.
PM Yasasvi YES Entrance Exam Pattern Scheme 2023
Name of Subjects | Total Questions | Total Marks |
Mathematics | 30 | 120 |
Science | 20 | 80 |
Social Science | 25 | 100 |
General Awareness/Knowledge | 25 | 100 |
FAQ PM Yasasvi Scholarship
Q – एमपी यशस्वी योजना की ऑफिसियल वेबसाइट कौन सी हैं?
योजना की ऑफिसियल yet.nta.ac.in वेबसाइट हैं.
Q – एमपी यशस्वी छात्रवृत्ति योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या हैं?
हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 01169227700 इस नंबर
आप सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक फ़ोन कर सकते हैं.
Q – एमपी यशस्वी परीक्षा लास्ट डेट?
एमपी यशस्वी परीक्षा लास्ट तारीख 29 सितंबर 2023 हैं
इसे भी पढ़ें –
- मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना
- मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना
- गांव की बेटी योजना
- मध्यप्रदेश फ्री सिविल सेवा कोचिंग योजना
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने आपको एमपी यशस्वी स्कालरशिप के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की हैं ताकि आप आसानी से आवेदन कर सकें.
आज के लिए इतना ही हमें उम्मीद हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको बेहत पसंद आई होगी तो आर्टिकल अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और योजना से जुड़ा कोई सवाल हो तो हमसे कमेंट बॉक्स में पूछे.