PM Scholarship Yojana 2024: स्कालरशिप योजना ऑनलाइन आवेदन करें

हम आपको बता दे वर्तमान प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी जी द्वारा साल 2016 में प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना को शुरू किया गया था इसको एमपी स्कालरशिप भी कहा जाता है इस योजना को गवर्नमेंट ने हमारे शहीदों की पत्नी तथा बच्चों के लिए शुरू की गई है जो जवान जल सेना, थल सेना, वायु सेना और पुलिस कर्मचारी थे उनकी आतंकवाद नक्सलवाद में हमले में मृत्यु हो गई ऐसे सभी लोगो को प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना का फायदा उठा सकते है.

WhatsApp IconWhatsApp Channel
Telegram IconTelegram Group

पहले आपको आवेदन करना होगा अगर आप भी PM Scholarship Yojana की पात्रता दस्तावेज, लाभ आवेदन की जानकरी चाहते तो आर्टिकल को अंत तक पढ़ें.

PM Scholarship Yojana 2024 से संबंधित जानकारी

योजना का नामप्रधानमंत्री छात्रवृति योजना
विभागभूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग
किसने शुरू कियाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
लाभार्थीभूतपूर्व सैनिकों के बच
छात्रवृति लड़कों को2500 रूपये प्रतिमाह
लड़कियों को3000 रूपये प्रतिमाह
वर्ष2023-24
आवेदन प्रकियाऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइटhttps://ksb.gov.in/
हेल्पलाइन नंबर0120-6619540

PM Scholarship Yojana 2024 के बारे में

योजना को इंडियन नेवी, इंडियन आर्मी, इंडियन एयर फ़ोर्स तथा इंडियन कोस्ट गार्ड और भारत के पुलिस कर्मियों के लिए नरेंद्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना को शुभारंभ किया है योजना के अंतर्गत उपरोक्त डिपार्टमेंट में काम करते वाले कर्मचारियों की मौत किसी आतंकवादी हमले में या फिर नक्सली हमले में हो जाती है तो इसके बाद उनके बच्चों और उनकी पत्नियों को इस योजना के तहत सरकार से स्कालरशिप प्रदान की जाएगी और ये स्कालरशिप आपको 5 साल तक मिलेगी.

प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना उदेश्य

योजना के अंतर्गत बच्चों को स्कालरशिप प्रदान की जाएगी जिनके पिता इंडियन आर्मी, इंडियन इयर, इंडियन नेवी, भारतीय पुलिस डिपार्टमेंट, इंडियन कोस्ट गार्ड  जैसे डिपार्टमेंट में जो नौकरी करते थे पर किसी आतंकवादी हमले में या फिर नक्सली हमले में उनकी अचानक मृत्यु हो चुकी है | योजना से फायदा 12वीं कक्षा पास विद्यार्थियों को दिया जाएगा ताकि उसकी पढ़ाई आसानी से पूरी हो सकें.

प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना राशि

एमपी स्कालरशिप योजना के अंतर्गत लाभार्थी कोई लड़की है तो उसे 2250 रूपये से लेकर 3000 रूपये तक स्कालरशिप प्राप्त होगी. यदि कोई लड़का लाभार्थी है तो उसे 2000 रुपए से लेकर 2500 रूपये तक का लाभ प्राप्त होगा विद्यार्थियों के कक्षा 12वीं में 60% या इसे अधिक अंक प्राप्त होना चाहिए उनको लाभ मिलेगा और छात्रों को योजना के अंतर्गत अपना पंजीकरण भी पहले करवाना होगा.

एमपी स्कालरशिप योजना लाभ विशेषताएं

  • हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आदेश पर विद्यार्थियों को छात्रवृति प्रदान करने के लिए योजना को शुरू किया गया है.
  • इस योजना को देश के संपूर्ण राज्य के विद्यार्थियों के लिए लागू कर दिया गया है.
  • योजना के अंतर्गत लड़कों को एक महिने मे अधिकतम 2500 रूपये तथा लड़कियों को 3000 रूपये की छात्रवृति प्रदान की जाएगी.
  • योजना के द्वारा विद्यार्थियों और विधवा महिलाओं को लाभ दिया जाएगा.
  • Pradhanmantri Scholarship Yojana का लाभ प्राप्त करने के लिए यह आवश्यक है की लाभार्थी बच्चों के माता पिता  तथा विधवा महिला के पति की मृत्यु किसी आंतकवादी हमले या फिर नक्सली हमले में हुई हो और वह भूतपूर्व सैनिक/पूर्व  तटरक्षक कर्मचारी, पुलिस कर्मचारी हो.
  • अगर सैनिक पुलिस कर्मचारी, असम राइफल, रेलवे प्रोटेक्शन फ़ोर्स और सुरक्षा बल में काम करता है और विकलांग है तो ऐसी व्यवस्था में भी उनके बच्चों को स्कालरशिप का फायदा दिया जाएगा.

प्रधानमंत्री स्कालरशिप योजना पात्रता

  • योजना के तहत आवेदक छात्र के 12वीं कक्षा में 60% अंक या इसे अधिक से पास किया होगा चाहिए.
  • आवेदक छात्र भारतीय निवासी होना चाहिए.
  • आवेदक छात्र एवं छात्रा सर्टिफाइड संस्थान में अपनी पढाई पूरी कर रह होगा चाहिए.
  • आवेदक विद्यार्थी 12वीं कक्षा पास तथा ग्रेजुएट होना चाहिए.
  • योजना में केवल भूतपूर्व सैनिक कर्मचारी और सैनिक विधवा के बच्चे ही पात्र है.
  • योजना के तहत ग्रेजुएशन के पहले साल में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी पात्र है.

प्रधानमंत्री स्कालरशिप योजना दस्तावेज

  • भूतपूर्व सैनिक, पूर्व तट प्रमाण पत्र
  • कक्षा 10वीं 12वीं सर्टिफिकेट
  • बोनाफाइड प्रोफाइल
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईएसएम प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़
  • नेशनल करियर सर्विस पोर्टल

प्रधानमंत्री स्कालरशिप योजना में कोर्स

इस एमपी स्कालरशिप योजना के अंतर्गत आने वाले कोर्स तथा साल की निम्न जानकारी है

डॉक्टर और4 साल
बीबीए3 साल
व्यावसायिक चिकित्सा4.3 साल
एम.बीए2 साल
बीबीएम3 साल
बी.एफ डी3 साल
बीए. एल एलबी5 साल
बीएफए2 साल
एलएलबी2  से 3 साल
बीसीए3 साल
बेचलर ऑफ इंजीनियरिंग4 साल
एम.बीबीएस4.5 साल
बीटेक4 साल
बी एसएमएस4 5 साल
बी डीएस5 साल
बी.एएमएस4.5 साल
बेचलर ऑफ आर्किटेक्चर4.5 साल
बीएससी मेडिकल लेब टेक्नोलॉजी4 साल
बी.यूएसएस5 साल
बी एससी बीपीटी4 साल
बीएससी नर्सिंग4 साल
बी.वीएससी और एएएच5 साल
बी. फार्मा4 साल
बीएससी अप्तोमेट्री3 साल
बी. एनवाई एएस4 साल
बीएसएसएसी/बी फिशरीज4 साल
बीप्लान4 साल
बिएससी कृषि4 साल
बी एससी  बायो – टेक3 साल
विनीत सचिव4 साल
बी एससी  बागवारी4 साल
होटल प्रबंधन की डिग्री4 साल
बी.एड1 साल
बी एमसी3 साल
बीएएससी3 साल
बीपीएड1 साल
बीएएसएलपी माइक्रोबायलॉजी4 साल
बीएफटी3 साल
प्रारम्भिक शिक्षा में3 से 5 साल
बीएससी एचएचए3 साल

प्रधानमंत्री स्कालरशिप योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म

  • योजना के लिए आवेदन करने हेतु आपको केन्द्रीय सैनिक बोर्ड ऑफ़ इंडिया की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है होम पेज ओपन होगा.
  • होम पेज पर आपको PPMS के सेक्शन पर जाना है फिर न्यू एप्लीकेशन पर उसके बाद ऑनलाइन अप्लाई पर क्लिक करें.
  • क्लिक के बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा आपको कैटेगरी, नाम, जाति, माता पिता नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, पिन कोड, जिला, राज्य, बैंक वित्तरण आदि जानकारी को भर देना है.
  • आपको सभी जानकारी को भरने के बाद चेक करके कैप्चा कोड को भर देना है और एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है
  • आखरी में आपसे आवेदन के लिए मागे गए दस्तावेज आपको अपलोड कर देना है.
  • अब दस्तावेज अपलोड हो जाने के बाद आपका एप्लीकेशन पूरा हो जाएगा फिर आपके सामने लोगिन की जानकारी दिखाई देगी.
  • अब आप चाहे तो लोगिन तथा यूजर नेम, पासवर्ड को डाल कर पोर्टल पर लोगिन का सकते है और आवेदन एप्लीकेशन का स्टेटस भी देख सकते है.

PM Scholarship Yojana 2024 एप्लीकेशन स्टेटस चेक

  • एप्लीकेशन का स्टेटस देखने के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
  • होम पेज पर स्टेटस ऑफ एप्लीकेशन के एप्लीकेशन पर क्लिक करना है.
  • अब एक फॉर्म ओपन होगा आपको वहां Dak ID और इसके बाद वेरिफिकेशन कोड डालकर Search पर क्लिक करना है.
  • क्लिक के बाद अगले पेज में एप्लीकेशन फॉर्म का स्टेटस ओपन हो जाएगा.

प्रधानमंत्री स्कालरशिप योजना रिन्यू कैसे करें

  • स्कालरशिप का रिन्यूकरवाने के आपको अधिकारी वेबसाइट जाना है होम पेज पर पहुच जाएंगे.
  • इसके बाद आपको PPMS के सेक्शन पर क्लिक करना है.
  • इसेक बाद Renewal Application > Apply Online के आप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब आपके सामने लोगिन पेज ओपन होगा आपको यूजर नेम, पासवर्ड डाल कर कैप्चा कोड डाल देना है और लोगिन पर क्लिक करना है.
  • अब आपकी स्क्रीन पर नवीनीकरण का फॉर्म ओपन होगा आपको फॉर्म में जानकारी को दर्ज कर देना है और फिर सबमिट पर क्लिक करना है.

इस प्रकार से आपका प्रधानमंत्री स्कालरशिप योजना के लिए नवीनीकरण हो गया है.

एमपी स्कालरशिप योजना हेल्पलाइन नंबर

हमने PM Scholarship Yojana की जानकारी इस आर्टिकल में आपको प्रदान की है अगर आपको आवेदन करते समय प्रकार की कोई समस्या आ रही हो तो आप इनके हेल्पलाइन से संपर्क करके इनकी मदद ले सकते है ये आपकी समस्या को हल करने पूरी सहायता करेंगे.

हेल्पलाइन नंबर0120-6619540
होम पेजक्लिक करें

FAQ PM Scholarship Yojana 2024

Q – एमपी मोदी स्कालरशिप के लिए आवेदन कैसे करें.

आपको योजना की अधिकारी वेबसाइट पर जाना है जानकारी को एप्लीकेशन फॉर्म में दर्ज करके दस्तावेज अपलोड कर देना है.

Q – एमपी मोदी स्कालरशिप हेल्पलाइन नंबर

एमपी मोदी स्कालरशिप हेल्पलाइन नंबर  0120-6619540

इन्हें भी पढ़ें –

अंतिम शब्द

आपको इस लेख में हमने आपको PM Scholarship Yojana 2024 की पूरी जानकरी प्रदान की है इनमे आपको अगर अभी कोई समस्या आ रही हो तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे.

हेल्लो दोस्तों, मेरा नाम संगीता है. आपको govtschemehindi.com वेबसाइट पर राज्य सरकार और केंद्र सरकार की चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में सरल शब्दों में जानकारी प्राप्त होगी हमारे ब्लॉग पर आने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ||

Leave a Comment