New update in aadhar card 2024: मोदी सरकार ने आधार कार्ड के नियमों में किए नए बदलाओं अगर आप भी अब अपना आधार बनाना चाहते है या किसी प्रकार का आधार कार्ड में अपडेट करना चाहते है तो पहले सरकार के इन नियमों को जान ले जो सरकार ने हाल ही में नियमों में (परिवर्तन) बदलाओं किए है. अब अगर आप अपना नया आधार कार्ड बनवाने का सोच रहे तो आपको सरकार के ये सभी नियमों को फॉलो करना होगा अब आपका पहले सत्यापन होगा यानि वेरीफेशन आधार कार्ड उसके बाद आपको मिलेगा आपका आधार कार्ड.
क्या है नियम और आधार से जुडी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आपको आर्टिकल को अंत तक पढ़ना है ताकि आपको जानकारी को समझने में आसानी हो और Aadhar Card Apply New Rule 2024 में लागू गए गए सभी नियमों की पूरी जानकरी हो जिसे की आगे आपको आधार से जुडी कोई समस्या ना आये.
New update in aadhar card 2024
हम सब के लिए आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है या कहो की वह हमारी पहचान है इसका इस्तेमाल हम हर जगह करते है परन्तु आज भी कही न कही पैसे के लिए आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल किया जाता है. ऐसी स्थिति को देखते हुए सरकार ने आधार कार्ड के लिए नए नियम जारी कर दिए है.
इन नियमों का पालन करने पर ही आवेदक आधार के लिए आवेदन कर सकता है. आपकी उम्र 18 साल से अधिक है और अपना नया आधार कार्ड बनवाना चाहते हो तो आपका फिजिकल वेरीफेशन पहले होगा फिजिकल वेरीफेशन का अर्थ है की आपके बारे में डिटेल ब्यौरा प्राप्त करना तभी आप आवेदन कर पाएँगे.
वेरीफेशन आधार कार्ड का यूआईडीए आई नही बल्कि राज्य सरकार करेगा
आपको पता होना चाहिए की उम्र 18 साल से अधिक है तो उनका आधार कार्ड के लिए वेरीफेशन UIDAI से नही किया जाएगा बल्कि अब से राज्य सरकार के द्वारा वेरीफेशन किया जाएगा अब से आधार कार्ड भी वैसे ही बनेगा जैसे पासपोर्ट को बनाया जाता है आपको बता दे की पासपोर्ट के लिए पहले वेरीफेशन किया जाता है इस प्रकार आपका भी वेरीफेशन आधार किया जाएगा.
फिजिकल वेरीफेशन आधार के कितने दिन बाद आधार बनेगा
याद रहे की फिजिकल वेरीफेशन का मतलब है की भौतिक सत्यापन करना तो पहले यह राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा आवेदक के द्वारा दिए जाने वाले सभी दस्तावेजों की जाँच और वेरीफाई किया जाएगी और यहां कार्य को SDM(एसडीएम) द्वारा किया जाएगा. इसके बाद वेरीफेशन पूरा होने पर अधिकारीयों द्वारा आधार कार्ड को जारी किया जाएगा. आवेदक का आधार कार्ड के लिए फिजिकल वेरीफेशन में 180 दिनों का समय लग जाएगा यह नये आधार कार्ड बनवले के लिए लिए 180 दिनों का समय लगेगा.
अब पुराने आधार कार्ड पर नही होगे ये नियम लागू
अब से जो नियमों को बनाया गया है वह पुराने आधार कार्ड पर लागू नही होंगे यानि जिनका आधार कार्ड बना हुआ है जैसे की, आप अपने आधार पर किसी प्रकार का सुधार जैसे नाम, मोबाइल नंबर, पता, आदि में बदलाओं करना चाहते है तो यह नियम उसपे लागू नही होंगे.
दोस्तों में उम्मीद करती हु आप Aadhar Card Apply New Rule 2024 समझ गए होंगे आपको लेख पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले ताकि उनको भी आधार से जुडी यह जानकारी प्राप्त हो सकें.
आप अंत में लेख से जुडी कोई जानकारी या सवाल पूछना चाहते है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपको जल्द ही जवाब देंगे.
New update in aadhar card 2024
होम पेज | क्लिक |
अधिकारिक वेबसाइट | क्लिक करें |
इन्हें भी पढ़ें –