Namo Shetkari Yojana First Installment 2024: पहली किस्त जारी, चेक करें आपको मिली या नही

Namo Shetkari Yojana First Installment 2024: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी द्वारा किसानों के लिए नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना को शुरू किया गया है. इसे अधिक लाभ किसान भाइयों को मिलेगा और इस योजना के लाभ से किसान भाइयों को खेती करने में आ रही समस्या पर कुछ राहत होगी इस योजना से मिलनी वाली सहायता राशि को किसानअपने आनुसार इसका उपयोग कर सकते है.

WhatsApp IconWhatsApp Channel
Telegram IconTelegram Group

नमो शेतकरी योजना की पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल पूरा पढ़ें और कोई सवाल आए मन में तो अंत में हमसे कमेंट बॉक्स सवाल पूछे आपको जल्द ही जवाब दिया जाएगा |

Namo Shetkari Yojana First Installment 2024 से संबंधित जानकारी

योजना का नामNamo Shetkari Yojana First Installment 2024
कब शुरू हुईसन 2023
किसने शुरू कीमहाराष्ट्र  के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
लाभार्थीमहाराष्ट्र के किसान
राशि6000 प्रति वर्ष
उदेश्यमहाराष्ट्र  के किसानो को आत्मनिर्भर बनाना
अधिकारिक वेबसाइटhttps://pmkisan.gov.in/

नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना 2024

महाराष्ट्र सरकार द्वारा किसानों की सहायता के लिए नमो शेतकरी योजना को शुरू किया गया है. इस योजना के द्वारा किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी और किसानों की आर्थिक सहायता भी हो जाएगी सरकार से यहां पैसा किसानों को  3 किस्तों में 6000 रूपये की राशि प्रदान किया जाएगा |

नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना की पहली किस्त हो गई है

महाराष्ट्र नमो शेतकरी निधि योजना के द्वारा पहली किस्त को मंजूरी दे दी गई है. सरकार ने इस योजना में पहली क़िस्त जारी करने के लिए 1720 करोड़ रुपए का फंड दिया है और कसानों को पैसा किस्त के अनुसार दिया जाएगा जिसमे की पहले 2000 रूपये की राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में दी जाएगी और हर 3 महीने में यह राशि दी जाएगी इस योजना से अनुमानित 86  लाख लोगो को लाभ की प्राप्ति भी हो चुकी है |

नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना का कुल खर्चा

हम आपको बता दे नमो शेतकरी योजना को संचालन करने में कुल 69000 करोड़ रुपए का खर्च आया है इस योजना को महाराष्ट्र के किसानों ने अधिक लाभदायक योजना मानते हुए इस योजना में अच्छा समर्थन दिया हुआ है सरकार का यहां कहना है की इस योजना से 1.5 करोड़ परिवारों को इसे लाभ प्राप्त करवाने का पूरा प्रयास किया जाएगा.

नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना की पात्रता

  • इस योजना से सिर्फ उन लोगो को लाभ मिलेगा जो महाराष्ट्र के स्थानीय निवासी है.
  • योजना के तहत आवेदक के पास खुद की जमीन भी होनी चाहिए.
  • इस योजना के तहत किसान को महाराष्ट्र के कृषि विभाग में पंजीकृत होना चाहिए.
  • इस योजना का फायदा आवेदक को उसके बैंक खाते में मिलेगा इसलिए एक बैंक खाता वो भी आधार लिंक होना चाहिए.

नमो शेतकरी योजना के दस्तावेज

  • आवेदन संख्या
  • आधार कार्ड

नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना की पहली किस्त कैसे चेक करें

  • इस योजना में अपना नाम चेक करने के लिए ऑफिसियल पेज पर विजिट करना होगा.
  • अब आप होम पेज पर पहुच जाएंगे, आपको यहां किसनों की लिस्ट देखने को मिलगी.
  • आपको नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना का पैसा देखने के लिए स्टेट्स या लिस्ट पर चले जाना है.
  • अब आपको अपना इसमें रजिस्ट्रेशन नंबर दाल देना है.
  • लिस्ट की जानकारी के लिए आपको नाम, अपने जिले, तहसील की जानकारी को भर भर देना है.
  • इतना करने के बाद आपको आखरी में सबमिट पर क्लिक कर देना है.
  • अब आपको नमो शेतकरी योजना  से मिलने वाले पैसो की जानकारी दिखाई जाएगी.

अंतिम शब्द

दोस्तों हमने आज इस लेख में आपको Namo Shetkari Yojana First Installment 2024 क़िस्त की जानकारी , पात्रता, दस्तावेज, किस्त कैसे चेक करें, की जानकारी प्रदान की है.

आपके लिए जानकारी लाभदायक रही तो अपने किसान भाइयों के साथ शेयर करें ताकि उनको भी इसकी जानकारी प्राप्त हो सकें |

इसे भी पढ़ें –

हेल्लो दोस्तों, मेरा नाम संगीता है. आपको govtschemehindi.com वेबसाइट पर राज्य सरकार और केंद्र सरकार की चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में सरल शब्दों में जानकारी प्राप्त होगी हमारे ब्लॉग पर आने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ||

Leave a Comment