Mukhyamantri Rajshri Yojana 2023: राज्यश्री योजना संपूर्ण जानकारी

Mukhyamantri Rajshri Yojana: अब राजस्थान सरकार द्वारा बेटी के जन्म होने पर माता पिता को सरकार द्वारा आर्थिक मदद की जाएगी. जिसमे की बेटी के जन्म लेने पर यह सहयता किस्तों में आवेदन को प्रदान की जाएगी इसके लिए आपको योजना की पूरी जानकारी होना आवश्यक है.

WhatsApp IconWhatsApp Channel
Telegram IconTelegram Group

इस लेख में हम आपको राजस्थान मुख्मंत्री राजश्री योजना की विस्तार से जानकारी जैसे, पात्रता, दस्तावेज, लाभ, विशेषताएं, आवेदन कैसे करना है इन सबकी जानकारी आपको प्रदान की जाएगी योजना का लाभ लेना चाहते है तो आर्टिकल को अंत तक पढ़ें जब ही आप जान पाएंगे आपको कैसे लाभ मिलेगा.

Mukhyamantri Rajshri Yojana 2023

योजना का नामMukhyamantri Rajshri Yojana
साल2023
राज्यराजस्थान
किसने शुरू कीराजस्थान के मुख्मंत्री
लाभार्थीराजस्थान में जन्म लेने वाली बेटिया
उदेश्यबालिकाओं के जन्म को प्रोत्साहित करना
अधिकारिक वेबसाइटhttps://rajshaladarpan.nic.in/SD2/Home/Public2/Default.aspx
हेल्पलाइन नंबर18001806127

मुख्मंत्री राजश्री योजना क्या है?

राजस्थान सरकार द्वारा बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए राजस्थान के मुख्यंत्री द्वारा मुख्मंत्री राजश्री योजना का शुभारंभ किया गया है ताकि समाज में बेटी को लोग बोझ ना समझे ताकि समाज में बेटी को सामान दर्जा प्राप्त हो.इस लिए राजस्थान सरकार बेटी के जन्म होने पर योजना के तहत 50000 रूपये की राशि आर्थिक सहयता प्रदान करेगी.
योजना का लाभ केवल राजस्थान की बेटियों को मिलेगा जिसके लिए आपको पंजीकरण करवाना ज़रूरी है.

राजस्थान मुख्मंत्री राजश्री योजना का उदेश्य

राजश्री योजना का मुख्य उदेश्य है राजस्थान में पैदा होनी वाली बेटियों को आर्थिक सहयता प्रदान करना है ताकि बेटी को समाज में बेटो के बराबर दर्जा प्राप्त हो सके और बेटियों के प्रति नकारात्मक सोच को में बदलाओं आए इसलिए राजस्थान सरकार द्वारा योजना के माध्यम से बेटी के जन्म होने पर प्रोत्साहित किया जाएगा और बेटियों को समाज में शिक्षित और सशक्त बनाया जाएगा |

राजश्री योजना राजस्थान के लाभ विशेषताएं

  • इस योजना का फायदा मुख्य रूप से राजस्थान में रहने वाली बेटियों को प्राप्त होगा.
  • इस योजना से आवेदक को सहयता निर्धारित किस्तों में दिया जाएगा.
  • इस योजना से बेटी के जन्म पर 2500 रूपये और बेटी के 1 साल का टीकाकारण होने पर 2500 रूपये प्राप्त होंगे.
  • बेटी अगर पहली कक्षा में एडमिशन लेती है तो 5000 रूपये की राशि प्रदान की जाएगी और कक्षा 6 में एडमिशन लेने पर 4000 रूपये की प्रदान किए जाएंगे.
  • बेटी अगर कक्षा दसवीं में राजकीय विद्यालय में एडमिशन लेती है तो  11000 रूपये प्रदान किए जाएंगे और कक्षा 12वीं में एडमिशन लेने पर 25000 रूपये प्रदान किए जाएंगे.
  • इस प्रदान बेटी को योजना के अंर्तगत पुरे 500000 रूपये की राशि 6 किस्तों में प्रदान की जाएगी.
  • किसी माता पिता की तीसरी संतान भी बेटी होती है तो शुरूआत की दो क़िस्त माता पिता हो प्राप्त होगी.
  • इस योजना की पहली क़िस्त उन बेटियों को मिलेगी, जिनका जन्म किसी गवर्नमेंट हॉस्पिटल और जननी सुरक्षा योजना के साथ और प्राइवेट हॉस्पिटल में पंजीकृत है.
  • बालिकाओं को अगली क़िस्त जब ही प्राप्त होगी जब किसी स्टेट गवर्नमेंट के द्वारा संचालित एजुकेशन इंस्टिट्यूट में प्राप्त करेगी.

मुख्मंत्री राजश्री योजना की पात्रता

  • इस राज्यश्री योजना राजस्थान का लाभ केवल राजस्थान की बेटियों को ही मिलेगा.
  • इस योजना का लाभ उन बेटियों को मिलेगा जिनका जन्म1 जून 2016 के पश्चात् हुआ है.
  • बेटी को दो क़िस्त मिल चुकी है उनके बाद अचानक से बेटी की मौत हो जाती है और फिर से बेटी का जन्म होता है तो उसे इसका लाभ दिया जाएगा.

मुख्मंत्री राजश्री योजना दस्तावेज

  • भामाशाह कार्ड फोटो कॉपी
  • आधार कार्ड
  • बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर, इमेल आईडी
  • निवास प्रमाण पत्र
  • माता पिता का बैंक अकाउंट डिटेल्स

मुख्मंत्री राजश्री योजना आवेदन प्रक्रिया   

  • मुख्मंत्री राजश्री योजना हेतु ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको गवर्नमेंट हॉस्पिटल और जननी सुरक्षा योजना के साथ पंजीकृत हॉस्पिटल में जाना होगा. या तालुका स्वास्थ्य अधिकारी, कलेक्टर कार्यालय, या जिला परिषद तथा ग्राम पंचायत से भी संपर्क कर सकते है है.
  • इनमे से किसी भी जगह संपर्क करके आपको मुख्मंत्री राजश्री योजना का आवेदन फॉर्म ले लेना है
  • अब आपसे आवेदन फॉर्म में पूछी जाने वाली सभी जानकारी सही से दर्ज कर देना है.
  • इतने के बाद आपको फॉर्म में मांगे गए सिग्नेचर हो तो या अंगूठे के निशान लगा देना है.
  • अब आपको आवेदन फॉर्म में मांगे गए आवश्यक दस्तावेज को अटैच्ड कर देना है.
  • इतने के बाद आपको आवेदन फॉर्म को योजना से संबंधित जगह पर जमा कर देना है.
  • इसके बाद आपके आवेदन फॉर्म की जांच की जाएगी सब सही होने पर आपका नाम भी योजना की लिस्ट में शामिल किया जाएगा और आपको इसका लाभ प्राप्त होगा.

राज्यश्री योजना राजस्थान स्टेटस चेक

  • आवेदन का स्टेटस देखने के लिए पहले आपको योजना की अधिकारिक ववेबसाइट पर विजिट करना है .
  • होम पेज ओपन होगे होम पेज पर आपको आवेदन की स्थिति का विकल्प दिखाई देगा.
  • आपको उसपे क्लिक कर देना और फिर आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी.
  • आपको सभी जानकारी को भर कर कैप्चा कोड दर्ज करके व्यू पर क्लिक करना है आपके सामने आवेदन की स्थिति खुल कर आ जाएगा.

राजश्री योजना राजस्थान पेमेंट स्टेटस कैसे देखे

  • पहले आपको योजना की वेबसाइट पर जाना है होम पेज ओपन होगा.
  • होम पेज पर आपको राज्यश्री योजना की एक फोटो दिखाई देंगी आपको उसपे क्लिक करना है.
  • इतने के बाद आपको लॉग इन करना है इसके लिए आपको राज्यश्री इनचार्ज पर क्लिक कर देना है.
  • क्लिक के बाद आपसे जानकारी पूछी जाएगी अपने यदि अपने फॉर्म भरा हुआ है तो आपको 3 डॉट्स पर क्लिक करना है.
  • फिर एप्लीकेशन स्टेटस पेमेंट स्टेटस पर क्लिक करना है.
  • इतना करने के बाद आपके सामने राज्यश्री योजना राजस्थान पेमेंट स्टेटस की पूरी जानकारी आ जाएगी.

Mukhyamantri Rajshri Yojana Helpline Number

आप राजश्री योजना से जुडी जानकारी या कोई शिकायत करना चाहते है तो इनके हेल्पलाइन नंबर से संपर्क करके अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है आप इस नंबर पर सोमावर से शनिवार को सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक कॉल कर सकते है. रविवार के दिन अवकाश का दिन होता है इसलिए आप उस दिन ना कॉल करें.

अधिकारिक वेबसाइटयहाँ क्लिक करें
हेल्पलाइन नंबर18001806127

इसे भी पढ़ें –

FAQ Mukhyamantri Rajshri Yojana 2023

Q – राजश्री योजना कब शुरू हुई?

राजस्थान सरकार द्वारा राज्यश्री योजना साल  2016-17 योजना शुरू की गई थी.

Q – राजश्री योजना से कितने पैसे मिलते है?

राज्यश्री योजना के अंतर्गत 50000 रूपये सहयता राशी प्रदान की जाती है.

Q – मुख्मंत्री राज्यश्री योजना में कितनी क़िस्त मिलती है?

राज्यश्री योजना के अंतर्गत 6 किस्तों में सहयता प्रदान की जाती है.

Q – राज्यश्री योजना राजस्थान हेल्पलाइन नंबर?

यह 18001806127 राज्यश्री योजना का हेल्पलाइन है.

Q – राजश्री योजना की पात्रता क्या है?

आवेदक राजस्थान की बेटी होना चाहिए माता पिता के पास आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड अनिवार्य है बेटी का जन्म होने पर संस्थागत द्वारा पहली दूसरी क़िस्त माता पिता को प्राप्त होगी.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको राजस्थान मुख्मंत्री राजश्री योजना (Mukhyamantri Rajshri Yojana) के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है इस प्रकार भी इस योजना का फायदा उठा सकते है.आर्टिकल पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें और योजना को लेकर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे.

हेल्लो दोस्तों, मेरा नाम संगीता है. आपको govtschemehindi.com वेबसाइट पर राज्य सरकार और केंद्र सरकार की चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में सरल शब्दों में जानकारी प्राप्त होगी हमारे ब्लॉग पर आने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ||

Leave a Comment