Mission Shakti Scooter Yojana Apply Online 2024: मिशन शक्ति स्कूटर योजना आवेदन

दोस्तों आम जनता के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार समय समय पर नई योजना की शुरुआत करती हैं उनमे से एक Mission Shakti Scooter Yojana भी है. जो की इस योजना को सामुदायिक सहायता कर्मचारी के लिए शुरू किया हैं अगर आप भी स्वयं सहायता समूह से हैं तो आपको इस योजना का लाभ अवश्य मिलेगा पहले योजना की साऋ जानकारी हासिल कें फिर योजना के लिए आवेदन करें आर्टिकल में अंत तक बने रहे.

WhatsApp IconWhatsApp Channel
Telegram IconTelegram Group

Mission Shakti Scooter Yojana 2024 से संबंधित जानकारी

योजना का नामMission Shakti Scooter Yojana
किसने शुरू कीओडीसा सरकार
राज्यओडीसा
लाभार्थीओडीसा की महिलाओं को
उद्देश्यएसएचजी महिलाओं को इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के लिए ब्याज मुफ्त ऋण प्रदान करना
लाभब्याज मुफ्त राशि 1 लाख रूपये तक
हेल्पलाइन नंबर0674 – 2974 0939
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफलाइन
अधिकारिक वेबसाइटhttps://missionshakti.odisha.gov.in/

Mission Shakti Scooter Yojana 2024

मिशन शक्ति स्कूटर योजना ओडीसा सरकार द्वारा शुरू की गई है इस योजना के अंतर्गत ओड़िसा के महिलाओं को इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के लिए वित्तीय सहयता प्रदान करती हैं जो महिलाएं एसएचजी समूह से आती हैं उन्हें योजना के तहत ब्याज मुफ्त राशि प्राप्त होगी ताकि उनकी गतिशीलता उत्पादकता को बेहतर बनने में सहायता हो सके योजना से सरकार लोगो को स्कूटर नही देगी एसएचजी समूह के लोगो को स्कूटर खरीदने के लिए वित्तीय सहयता प्रदान की जाएंगी जिसे की सभी के पास संचार के साधन हो ,इस योजना से कई लोगों की आर्थिक मदद होगी और अपना काम कुशलता से कर पाएंगे इस योजना से महिलाओं को सशक्त बनाने और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए योजना के माध्यम से कदम उठाये गए हैं .

इस योजना का उद्देश्य सरकार द्वारा एसएचजी महिलाओं को इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के लिए 1 लाख रूपये तक बैंक से राशि बिना ब्याज के प्रदान की जाएंगी जिसे की महिलाएं स्कूटर खरीद सके.

ओडीसा मिशन शक्ति स्कूटर योजना का उदेश्य

मिशन शक्ति स्कूटर योजना का मुख्य उदेश्य हैं आर्थिक सहयता और सामूहिक विकास को बढ़ावा देना और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रोत्साहित करना और सामूहिक सहायता समूह की कर्मचारी महिलाओं को बढ़ावा देना हैं.

ओडीसा मिशन शक्ति स्कूटर योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक महिला ओडिसा की स्थायी निवासी होना चाहिए .
  • इस योजना का लाभ केवल स्वयं सहयता समूह (एसएचजी) से सम्बंधित जो महिलाएं हैं उनको लाभ प्राप्त होगा .
  • योजना के लिए आवेदन करते समय स्वयं सहयता समूह (एसएचजी) सदस्य महिला सक्रीय होनी चाहिए. 
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक महिला के पास वैध पहचान प्रमाण होना चाहिए जैसे, वोटर आईडी, आधार कार्ड, और मांग किये गए अन्य दस्तावेज होना. चाहिए .
  •  ओडीसा मिशन शक्ति योजना के लिए ओडिसा सरकार द्वारा निर्धारित सभी दीशानिर्देशों पात्रता, और आवशयकता को पूरा होना चाहिए.

ओडीसा मिशन शक्ति स्कूटर योजना के लिए दस्तावेज

  • एसएचजी सदस्य का प्रमाण
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण
  • वोटर आईडी कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता वितरण 

ओडीसा मिशन शक्ति स्कूटर योजना के लाभ एवं विशेषताएं

  • मिशन शक्ति स्कूटर योजना में स्कूटर ख़रीदे के लिए राशि प्रदान की जाती हैं जिसे की एसएचजी समूह की महिलाओं को परिवहन की आसान सुविधा प्रदान होगी.
  • इस योजना के तहत महिलाओं को ब्याज मुफ्त राशि बिना ब्याज की दी जाती हैं जिसके करना आवेदक पर ब्याज का बोझ न हो.
  • योजना के अंतर्गत महिलाओं को स्कूटर रखने के लिए सक्षम बनना और स्वतंत्रता महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया दिया हैं .
  • योजना से इलेक्ट्रिक स्कूटर का उपयोग को पढवा देना है और पर्यावरण संरक्षण और वायु प्रदूषण को कम करना हैं.
  • ओडीसा मिशन शक्ति योजना एसएचजी की महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार करती हैं और एसएचजी आन्दोलन को  मजबूत करने के लिए सहयता प्रदान करती हैं .
  • सरकार ऐसी योजना के माध्यम से महिलाओं की गतिविधियों और अवसर प्रदान करती है जिसे की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके.

Mission Shakti Scooter Yojana Apply Online

ओडिसा मिशन शक्ति स्कूटर योजना सरकार द्वारा नई शुरू की गई है इसलिए योजना की आवेदन प्रोसेस अभी तक निधारित नही की गई हैं और सरकार द्वारा अभी तक कोई अधिकारिक वेबसाइट भी निर्धारित नही किया है योजना की कोई जानकारी या प्रक्रिया आती हैं तो हम आपको अपडेट करेंगे, इसके लिए हमरे साथ जुड़े रहे .

इसे भी पढ़ें – 

FAQ 

Q – ओडीसा मिशन शक्ति स्कूटर योजना से कितना पैसा मिलता हैं?

मिशन शक्ति स्कूटर योजना के द्वारा सामुदायिक सहायता कर्मचारी तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्कूटी खरीदने के लिए 1 लाख रूपये ब्याज मुफ्त दिए जाते हैं.

Q – ओडीसा मिशन शक्ति स्कूटर योजना की अधिकारिक वेबसाइट कौन सी हैं?

मिशन शक्ति स्कूटर योजना  की अधिकारिकवेबसाइट https://missionshakti.odisha.gov.in/ हैं

Q – ओडीसा मिशन शक्ति मंत्री कौन हैं?

ओडीसा मिशन शक्ति मंत्री श्रीमती बसंती हेम्ब्रम हैं

Q – ओडीसा मिशन शक्ति की शुरुआत कब हुई?

ओडीसा मिशन शक्ति की शुरुआत समाज मे विभिन्न सामाजिक आर्थिक गतिविधि को बढ़ने देने और  महिलाओं को सशक्त  बनाने के लिए 8 मार्च 2001 को ओडीसा मिशन शक्ति की शुरुआत की गई थी.

अंतिम शब्द

दोस्तों इस लेख में हमने आपको Mission Shakti Scooter Yojana का उदेश्य, पात्रता, दस्तावेज, लाभ एवं विशेषताएं, आवेदन,  आदि की जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी तो अपने दोस्तों के आर्साटिकल जरुर शेयर करें ताकि उनको भी इस योजना से लाभ मिले और आपके कोई सवाल हो योजना को लेकर तो हमसे कमेंट बॉक्स में ज़रूर पूछे हम आपको जल्द ही जवाब देंगे .
 

हेल्लो दोस्तों, मेरा नाम संगीता है. आपको govtschemehindi.com वेबसाइट पर राज्य सरकार और केंद्र सरकार की चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में सरल शब्दों में जानकारी प्राप्त होगी हमारे ब्लॉग पर आने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ||

Leave a Comment