Mera Bill Mera Adhikar Scheme: मोदी सरकार देश के विकास और लोगो के कल्याण के लिए नई योजनाओं को शुरू करती है और ऐसी ही एक और योजना जिनका नाम बिल मेरा अधिकार योजना है. जो सरकार ने टैक्स की चोरी को रोकने के लिए शुरू की है और इस योजना से सामान्य लोगो को फायदामिलेगा अब जीएसटी बिल को अपलोड करके आप भी इनाम प्राप्त कर सकते है.
आप भी योजना का लाभ लेना चाहते है, तो पहले, पात्रता, लाभ, विशेषता, आवेदन प्रकिया की जानकारी होना आवश्यक है लेख में अंत तक बने रहे और योजना के लिए आवेदन करें.
Mera Bill Mera Adhikar Scheme से संबंधित जानकारी
योजना का नाम | मेरा बिल मेरा अधिकार स्कीम |
किसने आरंभ की | केंद्र सरकार द्वारा |
श्रेणी | केंद्र सरकारी योजना |
उदेश्य | टैक्स चोरी रोकना और आम लोगो को जीएस बिल लेने के लिए प्रोत्साहित करना |
लाभार्थी | देश के नागरिक |
अधिकारिक वेबसाइट | https://web.merabill.gst.gov.in/login |
मेरा बिल मेरा अधिकार स्कीम क्या है?
इस योजना को केंद्र सरकार द्वारा साल 2023 में 1 सितंबर से मोदी दी ने शुरू किया है इस योजना के अंतर्गत टैक्स चोरी रोकना और आम लोगो को जीएस बिल लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा ताकि टैक्स की चोरी को रोका जाए अब आप व्यापारी से खरीदे सामान के जीएसटी, इनवॉइस, बिल को अपलोड करके योजना से इनाम प्राप्त कर सकते है आपको इनाम राशि 10 लाख रूपये से 1 करोड़ रूपये तक की राशि प्राप्त होगी.
इस योजना फायदा लेने के लिए आपको योजना के मोबाइल एप्लीकेशन पर जीएसटी बिल को अपलोड करना है ऐसा करने से आपको इनाम मिलेगा. अब आप जब भी खरीदी करें तो जीएसटी बिल जरुर ले.
मेरा बिल मेरा अधिकार स्कीम का उदेश्य
इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार जीएसटी चोरी को रोका जाएगा और योजना का इनाम लेने के लिए लोग दुकानदार से जीएसटी बिल की मांग करेंगे ऐसे में दुकानदार को बिल देना होंगा. उस बिल से सामान्य लोगो को लाखो और करोड़ का इनाम जीतने का मौका मिलेगा.
मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के तहत सभी लोगो को मोबाइल ऐप पर जीएसटी बिल अपलोड करना है सरकार के द्वारा इनाम दिया जाएगा इसे सभी नागिरक जीएसटी बिल की मांग करेंगे और लोग जीएसटी बिल लेने के लिए प्रोसाहित करना ही सरकार का मुख्य उदेश्य मेरा बिल मेरा अधिकार योजना से है.
मेरा बिल मेरा अधिकार स्कीम कितना पैसा मिलेगा
योजना के अंतर्गत हर महीने 810 लकी ड्रा निकाले जाते है, जिसमे से 800 प्रतिभागियों को हर महीने 10000 रूपये की इनकम प्रदान की जाएगी और हर महीने 10 प्रतिभागियों को 100, 000 रूपये का इनकम प्राप्त होगा |
तथा हर 3 महीने में 2 लकी ड्रा निकले जाते है और इसकी वजह से प्रतिभागियों को 1 करोड़ रूपये का इनाम मिलेगा और आगे भी कई सामान्य लोगो को इस योजना से फायदा होगा.
मेरा बिल मेरा अधिकार स्कीम से लाभ,विशेषताएं
- मेरा बिल मेरा अधिकार योजना मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से योजना में भाग लिया जा सकता है.
- मेरा बिल मेरा अधिकार योजना को 1 सितंबर से मोदी जी के द्वारा शुरू किया है.
- इस योजना के द्वारा जीतने जादा voice जनरेट होंगे तो कारोबारी टैक्स से चोरी से बच सकेंगे.
- अब हर कोई व्यक्ति दुकान से खरीदारी करके जीएसटी बिल को अपलोड करके कैश प्राइस जीत सकता है.
- इस योजना से इनाम की राशि 10 लाख रूपये से 1 करोड़ रूपये तक है.
- इस योजना के शुरू होने से गुड्स सर्विस टैक्स की चोरी रुकेगी और सामान्य लोगो को योजना से फायदा भी मिलेगा.
- आप 1 महीने में अधिक से अधिक 200 रूपये के बिल को ही अपलोड कर पाएंगे.
मेरा बिल मेरा अधिकार स्कीम के लिए पात्रता
- देश के सभी नागरिक मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के लिए पात्र है
- जिन लोगो के पास खरीद गई वस्तु का जीएसटी बिल हैं वह योजना के लिए पात्र है.
- इस योजना के तहत आप सिर्फ 200 रूपये से अधिक के बिल को ही अपलोड कर सकते है.
मेरा बिल मेरा अधिकार स्कीम दस्तावेज
- आधार नंबर
- मोबाइल नंबर
- वस्तु का जीएसटी बिल
- इमेल आईडी
- आयुष्मान भारत योजना
- निवास प्रमाण पत्र
मेरा बिल मेरा अधिकार स्कीम के लिए ऑनलाइन आवेदन करें
- पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से मेरा बिल मेरा अधिकार योजना का मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेना है.
- ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको अपनी जानकारी जैसे, नाम, मोबाइल नंबर, आयु , आधार नंबर, बैंक खाता आदि सभी जानकारी को भर देना है
- इसके बाद आपको ऐप पर खरीदी गई वस्तु के जीएसटी बिल को अपलोड कर देना है.
- आपके द्वारा अपलोड किया गया बिल में व्यापारी की जानकारी GSTIN नंबर, भुगतान राशि तथा टैक्स राशि सही और अच्छे से साफ़ लिखी होनी चाहिए.
- आपका नाम अगर लकी ड्रा में आता है तो आपको मैसेज के द्वारा जानकारी प्राप्त हो जाएगी.
इस प्रकार आपकी मेरा बिल मेरा अधिकार स्कीम की आवेदन प्रकिया पूरी हो चुकी हैं.
निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख में हमने (Mera Bill Mera Adhikar Yojana ) क्या है पात्रता, लाभ विशेषता, दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की है.
हम आशा करते है आर्टिकल आपको पसंद आया होगा तो कमेंट बॉक्स में जरुरी प्रतिक्रिया दे और आर्टिकल को शेयर करें जिन्हें योजना की कोई जानकारी नही है ताकि उनको भी योजना का फायदा प्राप्त हो सके.
इसके आलावा आपके मन में कोई सवाल हो तो मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछे हम आपको जल्दी ही जवाब देंगे |
FAQ
Q –मेरा बिल मेरा अधिकार स्कीम क्या है?
इस योजना के अंतर्गत दुकानदार से खरीदी से मिलने वाले जीएसटी बिल को अपलोड करने पर सामान्य लोगो को इनाम दिया जाएगा और टैक्स की चोरी को रोका जाएगा.
Q – मेरा बिल मेरा अधिकार योजना किसने शुरू की है?
प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मेरा बिल मेरा अधिकार योजना शुरू की है.
Q – मेरा बिल मेरा अधिकार स्कीम का फायदा किसको मिलेगा?
मेरा बिल मेरा अधिकार योजना का फायदा देश के सभी लोगो को दिया जाएगा .
Q – मेरा बिल मेरा अधिकार योजना ऐप का नाम किया है?
मेरा बिल मेरा अधिकार योजना मोबाइल एप्लीकेशन का नाम है.
Q – मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के इनाम से कितना पैसा मिलेगा ?
मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के अंतर्गत 10 लाख रूपये से 1 करोड़ रूपये का इनाम दिया जाएगा.