Haryana Parali Protsahan Yojana Online Registration 2025: हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन करें

Haryana Parali Protsahan Yojana: हम सब जानते है हरियाणा में खेतों की कटाई का कार्य चल रहा है इसके बाद धान की फसल प्राप्त होगी और फिर खेतों में पराली बची हुई होगी. इसको हम जला देते है फिर पराली को जलाना से प्रदूषण भी होता है तथा हमारे आस पास के वायु प्रदूषण के होने के कारण काफी लोगो को सांस लेने में परेशानी होती है ऐसी समस्या को देखते हुए और वायु प्रदूषण न हो इसके लिए सरकार ने हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना को शुरू किया है.

WhatsApp IconWhatsApp Channel
Telegram IconTelegram Group

हरियाणा पराली स्कीम के माध्यम से अब आप बचे हुए पराली को बेच सकते है और सरकार द्वारा इसे खरीद जाएगा तथा सरकार इसके बदले आपको कुछ राशि प्रदान करेगी. आप भी हरियाणा से हो और योजना का लाभ लेना चाहते है तो आर्टिकल में अंत तक बने रहे और योजना के लिए आवेदन भी करें.

हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना से संबंधित जानकारी

योजना का नामहरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना
किसने शुरू कीमुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा
विभागकृषि एवं कल्याण विभाग
राज्यहरियाणा
लाभार्थी हरियाणा राज्य के किसान
उदेश्यप्रदूषण को दूर करने हेतु प्रोत्साहन राशि प्रदान करना
प्रोत्साहन राशि1000 रूपये
अवेदना प्रकियाऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइटhttps://agriharyana.gov.in/

Haryana Parali Protsahan Yojana के बारे मे

पराली प्रोत्साहन योजना को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा शुरू किया किया गया है. इस योजना के द्वारा सरकार हरियाणा के किसानों से पराली को खरीदेगी ताकि पराली को काट कर जलाना न पढ़ें जिसे की वायु प्रदूषण भी नही होगा. और सरकार पराली को किसानो से खरीदने के बदले में किसानो को आर्थिक लाभ प्रदान करेगी.

सरकार किसानो को प्रति एकड़ के हिसाब से 1000 रूपये की राशि प्रदान करेंगी. यहां राशि आवेदक को उसके बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रान्सफर मोड के द्वारा प्रदान की जाएगी. योजना का लाभ उठाने के लिए किसना को पहले आवेदन करना होगा जिसे की पराली के बंडल बना के बेच सकें.

हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना का उदेश्य

पराली प्रोत्साहन योजना का मुख्य उदेश्य हरियाणा राज्य में खेतों से निकलने वाली को किसानों से खरीदना हिया. ताकि सरकार पराली को खरीद कर इसके बदले में प्रोत्साहन राशि प्रदान कर सकें |

इसे पराली से होने वायु प्रदूषण को रोका भी जाएगा और योजना के द्वारा लोगो को आय भी प्राप्त होगा. अब आप भी सरकार को पराली बेच सकते है उसके बदले सरकार से लाभ प्राप्त होगा.

पराली प्रोत्साहन योजना क्रियान्वयन

  • किसानो को अपनी पराली बेचने के लिए बंडल बना कर अपने ग्राम पंचायत में लेकर जाना है.
  • आपके बंडल को ग्राम पंचायत में अधिकरियों द्वारा टोला जाएगा.
  • इसके बाद आपके बंडल को आपके खेत में तोलने के बाद आपको अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा.
  • आपको प्रमाण पत्र को अपने पास अच्छे से रख लेना है.

हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक हरियाणा राज्य का मूल निवासी होना चाहिए.
  • योजना के माध्यम से किसान को पराली बेचने के लिए आवेदन करना होगा.
  • योजना में केवल पराली बेचने वाले किसना ही पात्र है.
  • योजना का लाभ जब मिलेगा जब आवेदक के खाते में आधार लिंक होगा.

पराली प्रोत्साहन योजना से लाभ

  • इस योजना के माध्यम से सरकार किसनों से पराली को ख़रीदा जाएगा.
  • किसानो से सरकार पराली खरीद कर उनको 1000 रूपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगी.
  • किसान पराली का बंडल बना कर बेच सकते है. इसके बदले में सरकार किसानो को अधिकतम प्रति एकड़ 1000 रूपयेया 50 रूपये क्विंटल की राशि का लाभ दिया जाएगा.
  • इस योजना के कारण पराली नही जलने पर वायु प्रदूषण कम होगा.
  • अब किसनों के पराली बेचने से आर्थिक लाभ भी मिलेंगा.
  • इस योजना के द्वारा किसानों को प्रोत्साहन राशि प्रदान करने पर पराली से होने वाला प्रदूषण भी नही होगा.

हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना के लिए दस्तावेज

  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • खेती से संबंधित दस्तावेज
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक

पराली प्रोत्साहन योजना अधिकारिक वेबसाइट

अगर आप भी योजना के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते है तो आपको इनके अधिकारिक वेबसाइट पर जा कर करना है नीचे हमारे द्वारा की जानकारी दी है उसको फॉलो करके रजिस्ट्रेशन कर सकते है.

हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करें

Screenshot 25
  • होम पेज ओपन हो जाएगा होम पेज पर Scheme के आप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन होकर आ जाएगा, इसमें आपको हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना  के आप्शन पर क्लिक करना है.
  • आपके क्लिक के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल कर आएगा.
  • आपसे रजिस्ट्रेशन के लिए मांगी गई जानकारी जैसे, कुल धान, रकबा, प्रबंधन रकबा, तथा खाता नंबर आदि जानकारी दर्ज कर देना है.
  • अब आवेदक के लिए मांगे जाने वाले दस्तावेज भी आपको अपलोड कर देना है.
  • अब सारी जानकारी चेक करके आपको सबमिट के आप्शन पर क्लिक कर देना है.
  • इस प्रकार आपका रजिस्ट्रेशन सफलता पूर्वक हो चूका है.
  • इसके बाद जिल स्तरीय कमेटी द्वारा आपकी प्रोत्साहन राशि आपके बैंक खाते में भेज दी जाएगी.

इन्हें भी पढ़ें – Haryana Mukhyamantri Awas Yojana

निष्कर्ष

इस लेख में हमने आपको हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना क्या है, पात्रता, लाभ, दस्तावेज, आवेदन कैसे करें इसकी पूरी जानकारी प्रदान की है.

हम उम्मीद करते है अब आपको समझ में आ गया होगा की आवेदन कैसे करना है आर्टिकल पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

FAQ Haryana Parali Protsahan Scheme

Q- हरियाणा में पराली बेचने पर कितना पैसा मिलता है?

पराली बेचने से किसानो को 1000  रूपये तथा 50 रूपये  प्रति एकड़ बंडल के हिसाब से पैसे दिए जाएंगे.

Q- हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना का संचालन किसने किया है?

पराली प्रोत्साहन योजना संचालन किसान कल्याण विभाग हरियाणा सरकार द्वारा किया हुआ है.

Q- पराली बेचने के लिए कहा रजिस्ट्रेशन करना होगा?

पहले आपको अपना रजिस्ट्रेशन करवा लेना https://agriharyana.gov.in/ है

हेल्लो दोस्तों, मेरा नाम पायल है. आपको govtschemehindi.com वेबसाइट पर राज्य सरकार और केंद्र सरकार की चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में सरल शब्दों में जानकारी प्राप्त होगी हमारे ब्लॉग पर आने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ||

Leave a Comment