बिहार सब्जी विकास योजना: 75% की सब्सिडी सब्जी की खेती करने किसानों को

Bihar Sabji Vikas Yojana : क्या आप भी बिहार राज्य के नागरिक है और पेशे से एक किसान है. तो आपको मिलेगा इस योजना का लाभ जो सरकार ने कुछ समय पहले ही किसानों के लिए शुरू की है | इसका नाम सब्जी विकास योजना है सरकार इस योजना के द्वारा सब्जी की खेती करने वाले लोगो को दे रहे है अनुदान और सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी |

WhatsApp IconWhatsApp Channel
Telegram IconTelegram Group

यहां योजना बिहार के किसानों के लिए एक कल्याणकारी योजना साबित होगी इस योजना के लाभ के लिए पहले आपको आवेदन करना होगा |

इस लेख में हम आपको बिहार सब्जी विकास योजना की संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे. आप लेख में अंत तक बनें रहे और लाभ की प्राप्ति करें.

Bihar Sabji Vikas Yojana से जुड़ी जानकारी

योजना का नामबिहार सब्जी विकास योजना
कब लांच हुईअक्टूबर  2023
किस राज्य में लांच की गईबिहार राज्य
लाभार्थीगरीब किसानों को
उदेश्यबिहार राज्य को लोगो सब्जी उत्पादन के लिए सहयता प्रदान करना
अधिकारिक वेबसाइटhttps://horticulture.bihar.gov.in/

Bihar Sabji Vikas Yojana क्या है?

बिहार के किसानों के लिए सरकार ने सब्जी विकास योजना को शुरू किया है. इस योजना के माध्यम से सब्जी की खेती करने पर सरकार किसनों को सुविधा प्रदान कर रही है ताकि लोग सब्जी की खेती करके सब्जी की उत्पादकता को बड़ा कर अधिक मुनाफा प्राप्त करें और किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो. सब्जी की उत्पादकता के लिए सरकार किसानों को 75% अनुदान प्रदान दे रही है |

बिहार सब्जी विकास योजना का उदेश्य

  • बिहार सब्जी विकास योजना को सब्जी से संबंधित उत्पादकता को बढ़ाने के लिए शुरू किया गया है.
  • अब बिहार राज्य के किसानों को कही और काम करने के लिए जाने की आवश्यता नही है सरकार किसनों के लाभ के लिए सब्जी  की खेती करने पर अनुदान प्रदान कर रही है.
  • इस योजना से सब्जी उत्पादन में अधिक वृद्धि होगी और आय में भी बढ़ोतरी भी होगी.
  • इस योजना के कारण बिहार राज्य के किसनों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.
  • इस योजना से अधिक लाभ किसानों को होगा जो खेती करते है.

बिहार सब्जी विकास योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक मूल निवासी बिहार राज्य का होना चाहिए.
  • इस योजना के लिए आवेदक के पास न्यूनतम खेती 0.2 और अधिक 0.6 एकड़ जमींन होना चाहिए.
  • इस योजना का लाभ रैयत और गैर रैयत दोनों लोगों को लाभ दिया जाएगा.

बिहार सब्जी विकास योजना की लाभ विशेषताएं

  • अब किसान सब्जी की खेती करके भी अपनी आय को बड़ा सकता है सरकार दे रही अनुदान सहायता.
  • बिहार सब्जी विकास योजना के द्वारा किसान भाइयों को खेती करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. ताकि उनको आधिक लाभ प्राप्त हो.
  • इस योजना का लाभ उस क्षेत्रों को मिलेगा जो सरकार द्वारा योजना में निर्धारित किया गए है.
  • इस योजना के कारण बिहार राज्य सब्जी उत्पादन में वृद्धि होगी और किसानों इसे अधिक लाभ प्राप्त होगा.

बिहार सब्जी विकास योजना के लिए दस्तावेज

  • वोटर आईडी
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • गैर रैयत के लिए इकरारनामा करना होगा

बिहार सब्जी विकास योजना से कितना अनुदान मिलता है

बिहार सरकार से राज्य के किसानों को सब्जी विकास योजना  के माध्यम से सब्जी की खेती करने पर सरकार से 75% का अनुदान प्रदान किया जाएगा | इस योजना के बाद से अब सब्जी उत्पादकता में भी बढ़ोतरी होगी. और किसान भाई सब्जी की खेती अधिक करेंगे जिसे की किसनों को आय में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगा.

बिहार सब्जी विकास योजना में कौन कौन से सब्जिया होगी

सब्जी विकास योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा निर्धारित सब्जी की खेती की जाएगी. वह सब्जिया है, जैसे ब्रोकोली कॉलर, कैप्सिकम, बैंगन, बिना बीच के खरे,  फूलगोभी, मिर्ची, तथा गर्मियों में होने वाली सब्जिया, प्याज, आलू, लौकी, इन विभिन्न सब्जियों का उत्पादन करने वाले किसानों को लाभ दिया जाएगा.

बिहार सब्जी विकास योजना से कहां के लोगो को लाभ होगा

सब्जी विकास योजना किसनों के लिए एक लाभदायक योजना है. इस योजना से सरकार द्वारा निम्न जिले के लोगो को लाभ दिया जा रहा है इनमे पटना, मगध और तिरहुत भी शामिल है और किसानों को बिचड़ा सेंटर एक्सीलेंस नालंदा से सब्जी के बीज की उपलब्धता, को बिहार निगम बीज पटना से उप्लब्ध करवाए जाएँगे.

सरकार का कहना है की किसनों को न्यूनतम रू1000 से  रू 10000 तक की सहायता भी प्रदान की जाएगी.

बिहार सब्जी विकास योजना के लिए आवेदन कैसे करें

2024 01 01
  • अब आपके सामने होम पेज ओपन होकर आ जाएगा और वहां पर आपको योजना से संबंधित जानकारी दिखाई देगी.
  • अब नीचे आपको सब्जी विकास योजना के लिए आवेदन का आप्शन दिखाई देगा आपको उसपे क्लिक करना है.
2024 01 01 1 1
  • आपके क्लिक करने के बाद आपसे कुछ जानकरी मांगी जाएगी आपको सभी जानकारी को अच्छे से भर देना है.
  • आवेदन के लिए लगने वाले दस्तावेजों को आपको अपलोड कर देना है.
  • इतना करने के बाद आपके आपके नंबर पर एक डी बी टी नंबर प्राप्त होगा उस नंबर को भरने के बाद आपको सबमिट कर देना है.
  • अब सबमिट कर देना है.

इस प्रकार आपका बिहार सब्जी विकास योजना के लिए आवेदन पूर्ण हो गया है

इन्हें भी पढ़ें – Mukhyamantri Alpsankhyak Rojgar Rin Yojana

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको Bihar Sabji Vikas Yojana की पूर्ण जानकारी प्रदान की है. हम उम्मीद करते है, आर्टिकल आपको पसंद आया होगा तो लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले.

बिहार सब्जी विकास योजना से जुड़ा कोई सवाल हो जो आप मुझसे पूछना चाहते है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है |

FAQ Bihar Sabji Vikas Yojana

Q – सब्जी विकास योजना क्या है?

इस योजना के अंतर्गत किसानों को सब्जी की खेती करने पर सरकार से अनुदान की प्राप्ति होगी.

Q – सब्जी विकास योजना किस राज्य में चल रही है?

बिहार राज्य में सब्जी विकास योजना को चल रही है.

Q – सब्जी विकास योजना से कितना अनुदान मिलता है?

सब्जी विकास योजना से सब्जी की खेती के लिए सरकार से 75 प्रतिशत का अनुदान सरकार से किसानों को मिलेगा.

Q – सब्जी विकास योजना में आवेदन करने के लिए कितनी जमीन होगा चाहिए?

किसान के पास 0.2 एकड़ जमीन होना चाहिए.

हेल्लो दोस्तों, मेरा नाम पायल है. आपको govtschemehindi.com वेबसाइट पर राज्य सरकार और केंद्र सरकार की चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में सरल शब्दों में जानकारी प्राप्त होगी हमारे ब्लॉग पर आने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ||

Leave a Comment