नमस्कार साथियों! GovtSchemeHindi की हमारी इस साईट में आपका स्वागत है। इस साईट का प्रमुख उद्देश्य, केंद्र, राज्य और स्थानीय सरकारों द्वारा चलाई गयी योजनाओं को आप तक पहुँचाना है। आप इन योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करके इनसे लाभ उठा सकते हैं। इसमें कर्ज माफी से ले कर स्कॉलरशिप देने जैसी सभी योजनाओं को शामिल किया गया है।
भारत एक कृषि प्रधान देश है और अभी विकासशील देशों की श्रेणी में आता है। हमारे देश में हर वर्ग और आयु के लोग हैं जिनमें से कुछ सामाजिक और आर्थिक दृष्टि से मज़बूत नहीं हैं। ऐसे ही लोगों को आगे बढ़ाने के लिए सरकारों द्वारा समय समय पर अल्प कालीन और दीर्घ कालीन योजनायें चलाई जा रही हैं।
महिलाएं, छात्र, छात्राएं, किसान, दिव्यांग, बुजुर्ग, अल्पसंख्यक आदि ऐसे वर्ग हैं जिनके उत्थान के लिए सरकारों द्वारा कल्याणकारी योजनायें बनाई गई हैं। हमारे इस ब्लॉग के माध्यम से आपको इन्ही योजनाओं के बारे में जानकारी मिलेगी।
कुछ प्रमुख योजनायें इस प्रकार हैं जिन्हें आप विस्तार में हमारे ब्लॉग में पढेंगे:
1. स्टूडेंट्स के लिए योजनायें
2. स्कालरशिप के लिए योजनायें
3. घर बनाने के लिए योजनायें
4. महिलाओं के लिए घर बैठे रोजगार देने वाली योजनायें
5. खुद का व्यवसाय करने के लिए योजनायें
6. किसानों के लिए योजनायें
7. बेटियों के लिए लाभकारी योजनायें
8. बेटियों की शादी का खर्च उठाने वाली योजनायें
9. छात्रों को स्मार्ट फ़ोन उपलब्ध कराने की योजनायें
10. परिवार के सदस्यों को नौकरी देने की योजनायें
11. किसानों के लिए कर्ज माफी योजनायें
12. विद्यार्थियों को फ्री में NEET/JEE जैसे परीक्षा के लिए कोचिंग देने वाली योजनायें
इनके अतिरिक्त सैकड़ों ऐसी योजनायें हैं जो आपके काम आ सकती हैं। पर इसके लिए ज़रूरी है कि आपको इनके बारे में जानकारी हो।
हमने इस साईट के माध्यम से हर एक राज्य के लिए सरकार द्वारा चलाई गयी योजनाओं को एक साथ एक जगह पर उपलब्ध कराने की कोशिश की है। इससे आपको एक ही जगह पर सभी योजनाओं की जानकारी मिल पायेगी और आपका समय बचेगा।
आप चाहे मैदानी क्षेत्रों से हों या पहाडी, नार्थ ईस्ट राज्यों से आते हों या कोस्टल एरिया से, सभी के लिए इस साईट में सरकारी योजनाओं का संग्रह मिलेगा। हमें आशा है कि आप इस साईट से अपने लिए लाभकारी योजनायें ज़रूर ढूंढ निकालेंगे और उनसे लाभ उठाएंगे।
आपको बता दें कि इस ब्लॉग में अनुभवी लेखकों द्वारा योजनाओं के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। हमारे इन लेखकों को इस फील्ड में काम करने का 3 वर्ष से भी ज्यादा का अनुभव है। इन लेखकों नें अन्य वेबसाइट में भी Social Issues, Career Guidance, Government Initiatives, Recruitments and Jobs जैसे विषयों पर आर्टिकल लिखे हैं जिनसे बहुत लोग लाभान्वित हुए हैं।
सादर,
Team GovtSchemeHindi