Aapki Beti Hamari Beti Yojana: हरियाणा सरकार बेटियों को 21000 रूपये आर्थिक सहायता दे रही है

Aapki Beti Hamari Beti Yojana : हमारी देश में आज भी बेटियों को लेकर लोगो के मन में नकारात्मक सोच हैं आज भी लोग बेटी को बोझ समझते हैं इसी कारण बेटी का जन्म होने से पहले ही उसे गर्भ में ही मार दिया जाता हैं जिसे हम भ्रूण हत्या कहा जाता हैं लोगो की सोच को बदलने के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही हैं |

WhatsApp IconWhatsApp Channel
Telegram IconTelegram Group

इसके लिए हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा की बेटियाओं के लिए आपकी बेटी हमारी बेटी योजना चलाई जा रही हैं परिवार में बेटी पैदा होने पर सरकार द्वारा वित्तीय सहयता प्रदान की जाएगी अगर आप भी योजना लाभ लेना चाहते हैं तो आर्टिकल को अंत तक पढ़ें जब आप समझ पाएंगे की योजना के लिए आवेदन कैसे करना है.

इस लेख के माध्यम से हम आपको हरियाणा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना की पूरी जानकारी देंगे जैसे, लाभ, पात्रता, दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया क्या है इसलिए लेख को अंत तक पढ़ें.

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के बारे में जानकारी

योजना का नामआपकी बेटी हमारी बेटी योजना
साल2024
किसने शुरू कीहरियाणा सरकार द्वारा
लाभार्थीहरियाणा की बेटियां
उदेश्यबेटी का जन्म होने पर आर्थिक सहयता प्रदान करना
अधिकारिक वेबसाइटhttps://wcdhry.gov.in/
हेल्पलाइन नंबर0172 256 0349

पकी बेटी हमारी बेटी योजना क्या हैं

हरियाणा आपकी बेटी हमारी बेटी की शुरुआत 2015 में की गई थी आपकी बेटी हमारी बेटी के माध्यम से हरियाणा की सभी बेटिया जिनका जन्म  22 जुलाई 2015 को हुआ था या इसके बाद उन्हें इस योजना के तहत सरकार द्वारा सहयता के रूप 21000 रूपये की राशि बेटी के 18 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद प्रदान की जाएगी

सरकार का कहना हैं की इसके बाद परिवार में दूसरी बेटी पैदा होती हैं तो सरकार द्वार उसे 5 साल तक 5000 रूपये की राशि योजना के द्वारा प्रदान की जाएगी इस योजना के द्वारा सरकार का प्रयास है की समाज में बेटी और बेटा दोनों को समान दर्जा मिले और भ्रूण हत्या को रोकना हैं.

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना का उदेश्य

सरकार द्वारा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना का मुख्य उदेश्य है हरियाणा राज्य में बेटियां के जन्म स्तर को बढ़ावा देना. राज्य में बेटियों के प्रति नकारात्मक सोच को मिटाना हैं जिसे की हर राज्य में बेटियों को समान दर्जा प्राप्त हो |

वर्त्तमान में हरियाणा में बेटियों के बदले बेटो की संख्या अधिक हैं इसी अनुपात को सरकार द्वारा समान करने का प्रयास किया गया हैं  इस योजना के अनुसार हरियाणा राज्य के किसी परिवार में बेटी पैदा होने पर सरकार योजना के तहत वित्तीय आर्थिक सहयता प्रदान करेगी इस राशि को माता पिता अपनी बेटी पढाई में भी खर्च कर सकते हैं.

हरियाणा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना की विशेषताएं

  • आपकी बेटी हमारी बेटी योजना का फायदा हरियाणा की बेटियां को ही मिलेगा.
  • आपकी बेटी हमारी बेटी योजना का लाभ योजना के लिए आवेदन करने पर ही मिलेगा .
  • इस योजना के अंतर्गत परिवार की पहली बेटी 18 वर्ष की होने के बाद 21000 रूपये की राशि प्राप्त होगी .
  • आवेदक की दुसरी बेटी 5 साल तक हर वर्ष 5000 रुपये आर्थिक सहयता सरकार द्वारा जी जाएगी.
  • इस योजना के द्वारा पहली  बेटी पैदा होने पर सरकार के की आर्थिक सहयता प्रदान की जाएगी.
  • सरकार द्वारा बेटी को योजना की राशि 18 वर्ष होने तक भारतीय जीवन बिमा निगम में जमा कर दी जाएगी.
  • आपकी बेटी हमारी बेटी योजना का लाभ जो 22 जुलाई 2015 को पैदा हुई थी या उसके बाद पैदा हुवे बच्चो को लाभ मिलेगा .
  • आपकी बेटी हमारी बेटी योजना से सरकार का प्रयास हैं  इसे भ्रूण हत्या में कमी आएगी.

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना की पात्रता

  • आवेदक के माता पिता हरियाण के मूल स्थानीय निवासी होना चाहिए.
  • योजना का लाभ माता पिता की पहली बेटी को  मिलेगा जिसका जन्म 22 जनवरी 2015 के बाद हुवा हैं.
  • योजना का लाभ अनुसूचित जाति, जनजाति के लोगो को मिलेगा जो बीपीएल परिवार से हैं.

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के लिए दस्तावेज

  • बेटी का जन्म प्रमाण पत्र
  • महिला का आधार कार्ड
  • बेटी के पिता का आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर, इमेल
  • अन्य दस्तावेज

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के लिए आवेदन कैसे करें

  • पहले आपको आपकी बेटी हमारी बेटी योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर विजित करना होगा.
  • अब आपके सामने होम पेज खुलेगा इसेक बाद आपको स्कीम वाले वाले आप्शन पर क्लिक करना हैं.
  • इसके बाद आपके सामने स्कीम फॉर चिल्ड्रन का आप्शन आएगा, आपको उसमे क्लिक करना हैं.
  • अब आपको आपकी बेटी हमारी बेटी योजना का आप्शन मिला जाएगा और इसके निचे आपको एक लिंक मिलगी उसपे क्लिक करके आपको आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लेना हैं.
  • इसके बाद आपको योजना के आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकलना है और फॉर्म में पूछी जाने वाली सभी जानकारी आपको भर देना हैं साथ में मांगे जाने वाले दस्तावेज को अटैच कर देना हैं.
  • अब आवेदन फॉर्म को लेकर अपने नजदीकी आगंनवाड़ी केंद्र में जमा कर देना हैं.

Haryana Aapki Beti Hamari Beti Yojana PDF Form

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना का आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना चाहते है तो आप योजना की अधिकारिक वेबसाइट से भी कर सकते है या फिर यहां क्लिक करें डाउनलोड का आप्शन आ जाएगा बड़ी आसानी से आप कुछ ही मिनटों में अवेदना फॉर्म प्राप्त कर लेंगे फिर इस फॉर्म को भर योजना के द्वारा निर्धारित प्रकिया को पूर्ण कर लेना है.

इसे भी पढ़े – Haryana Mukhyamantri Vivah Shagun Yojana

निष्कर्ष

तो यह थी Aapki Beti Hamari Beti Yojana की पूरी जानकारी. इस आर्टिकल में बताई गई सभी जानकारी को पढ़ने के बाद उपरोक्त दी गई प्रोसेस को फॉलो करके आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं

आपसे निवेदन हैं हमारे द्वारा जी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी रही तो आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें इसके अलावा योजना से जुड़ा कोई सवाल हो आपके मन में तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है |

FAQ

Q – आपकी बेटी हमारी बेटी योजना क्या हैं?

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना का लाभ हरियाणा की बेटियों को दिया जायगा सरकार द्वारा बेटी पैदा होने पर आर्थिक सहयता के रूप में 21000 रूपये की दी जाती हैं

Q – आपकी बेटी हमारी बेटी योजना कब लागू हुई?

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना की शुरुआत  साल 2015  में शुरू की गई थी.

Q – दूसरा बच्चा होने पर आपकी बेटी हमारी बेटी योजना से कितना पैसा मिलता हैं?

 दूसरा बच्चा होने पर आपकी बेटी हमारी बेटी योजना से भरण पोषण के लिए राशि 5000 रूपये तीन किस्तों में प्रदान की जाती हैं

Q –  आपकी बेटी हमारी बेटी योजना किस राज्य किस राज्य में चल रही हैं?

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना हरियाणा में चल रही हैं 

हेल्लो दोस्तों, मेरा नाम पायल है. आपको govtschemehindi.com वेबसाइट पर राज्य सरकार और केंद्र सरकार की चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में सरल शब्दों में जानकारी प्राप्त होगी हमारे ब्लॉग पर आने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ||

Leave a Comment