Bal Jeevan Bima Yojana 2024अगर आप भी अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित करना चाहते है तो केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई बाल जीवन बिमा योजना में निवेश कर सकते है यहां योजना से आपके बच्चों को भविष्य में अधिक लाभ की प्राप्ति होगी. इस योजना में आप 6 रूपये से भी निवेश कर सकते है आने वाले सालों में आपके बच्चों को सीधा इसका लाभ प्राप्त होगा.
आप भी आवेदन करना चाहते है तो हमारे द्वारा आर्टिकल में दी गई सभी जानकरी को ध्यान से पढ़ें और योजना के लिए आवेदन करें.
Bal Jeevan Bima Yojana से जुड़ी जानकारी
योजना का नाम | बाल जीवन बिमा योजना |
किसने शुरू की | इंडियन पोस्ट ऑफिस |
उदेश्य | सिर्फ 6 रूपये निवेश कर लाभ प्राप्त |
लाभार्थी | 5 से 20 साल के बच्चों को |
अधिकारिक वेबसाइट | https://www.indiapost.gov.in/vas/Pages/IndiaPostHome.aspx |
हेल्पलाइन नंबर | 18002666868 |
बाल जीवन बिमा योजना क्या है?
बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए केंद्र सरकार की पोस्ट ऑफिस डिपार्टमेंट द्वारा योजना को जारी किया गया है . बाल जीवन बिमा योजना एक सह निवेश योजना है इस योजना का लाभ आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस से उठा सकते है Bal Jeevan Bima Yojana में आवेदन करने पर एक निश्चित समय में बच्चों को रिटर्न पैसा प्राप्त होता है और इन पैसो से बच्चे अपनी आगे कॉलेग की पढ़ाई या अपनी आवश्यता के लिए इस्तेमाल कर सकते है.
इस योजना में बच्चों का बीमा केवल 20 साल के लिए किया जाता है बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए माता पिता अपने बच्चों के नाम पर यहां बिमा खरीद सकते है और आवेदन करने वाले माता पिता की आयु 45 वर्ष से कम होना चाहिए अधिक होने पर लाभ नही मिलेगा इसका लाभ बच्चों को समय पूरा होने के बाद प्राप्त होगा इसमें आप नॉमिनी के रूप में अपने बच्चों का नाम भी डाल सकते है.
बाल जीवन बिमा योजना में जमा होने वाली प्रीमियम
बाल जीवन बिमा योजना पोस्ट ऑफिस द्वारा शुरू की गई है इस योजना में आवेदन करने पर आगे बच्चों के भविष्य को लेकर माता पिता को पैसों की चिंता नही करनी होगी इस योजना में आप कम से कम बिमा प्रीमियम जमा कर सकते है इसमें आप दिन में 6 रूपये से लेकर 18 रूपये तक आप बिमा प्रीमियम कर सकते थे इसमें आपको मासिक तिमासी छमाही की सुविधा प्रदान की जाएगी.
- बाल जीवन बिमा योजना में मैच्युरिटी होने पर आपको1 लाख रूपये का इन्सुरांस मिलेगा.
- आप पॉलिसी 5 साल के लिए खरीदते है तो आपको उसमे प्रतिदिन के हिसाब से 6 रूपये प्रीमियम जमा करनी होगी.
- आप पॉलिसी 20 साल के लिए लेते है तो आपको प्रतिदिन18 रूपये भरने होगे.
- यदि मैच्युरिटी के पहले माता पिता मृत्यु हो जाती है तो बच्चों की प्रीमियम को माफ़ कर दिया जाता है.
बाल जीवन बिमा योजना का उदेश्य क्या है
ऐसी महंगाई के दौर में बचत बहुत जरुरी है इसलिए सरकार द्वारा बच्चों के लिए बाल जीवन बिमा योजना को चलाया जा रहा है ताकि इस योजना के द्वारा बच्चों को 20 साल के बाद आर्थिक सुरक्षा प्रदान प्राप्त हो.
- बाल जीवन बिमा योजना से बच्चों भविष्य सुरक्षित हो जाएगा
- इस योजना के द्वारा जो बाच्चे आगे की शिक्षा नही प्राप्त कर पाते है वहां भी इस राशि से अपनी शिक्षा पूरी कर सकते है.
- योजना के द्वारा माता पिता आपने आने वाले सालों के लिए बच्चों का भविष्य उज्जवल कर पाएंगे. और बच्चों को पैसों की समस्या नही होगी.
- यहां योजना बच्चों के लिए बहुत लाभदायक और सुरक्षित सिद्ध होगी.
बाल जीवन बिमा योजना से लाभ विशेषता
- इस योजना में माता पिता बच्चे का बिमा तब ही करा पाएंगे जब बच्चे की आयु 20 वर्ष से कम हो इसे अधिक आयु होने पर लाभ नही मिलेगा.
- योजना का लाभ एक परिवार में केवल दो बेटियों को ही दिया जाएगा.
- बाल जीवन बिमा योजना में 1 लाख रूपये का इन्सुरांस मिलता है इसलिए यहां योजना अधिक लाभदायक है.
- इस योजना के लिए आवेदन करते समय माता पिता की आयु 45 वर्ष से अधिक नही होना चाहिए वह अपात्र है.
- योजना में आवेदन करने के बाद यदि माता पिता की मृत्यु हो जाती है तो उसके बाद की प्रीमियम बच्चों को नही भरना होगा.
- इस योजना में जब प्रीमियम की मैच्युरिटी हो जाती है तो लाभार्थी बच्चों को राशि प्रदान कर दी जाती है.
- इस योजना के अनुसार प्रीमियम माता पिता को ही भरनी होगी बच्चों के द्वारा प्रीमियम नही भरी जाएगी.
- इस योजना से आपको 1000 समेशयोर्ड आपको हर महीन 48 रुपए का बोनस मिलगा.
बाल जीवन बिमा योजना की पात्रता
- बाल जीवन बिमा योजना का फायदा केवल भारतीय नागरिक ले सकते है.
- इस योजना का फायदा आपको जब ही मिलेगा जब आपकी बेटी की उम्र न्यनतम 5 साल हो और अधिकतम 20 साल के बीच होना चाहिए.
- आवेदक माता पिता की आयु 45 साल हो इसे अधिक आयु नही होना चाहिए.
- इस योजना में परिवार की केवल दो बेटी का ही बिमा हो सकता है.
बाल जीवन बिमा योजना में लगने वाले दस्तावेज
- मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी
- निवास प्रमाण पत्र
- माता पिता का प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
Bal Jeevan Bima Yojana के लिए आवेदन कैसे करें
आप भी बाल जीवन बिमा योजना का फायदा उठाना चाहते है तो आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा हमारे द्वारा दी गई नीचे सभी जानकारी को फॉलो करें.
- आपको पहले अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाना होगा.
- वहां आपको अधिकारीयों से बाल जीवन बिमा योजना से का फॉर्म ले लेना है.
- आपसे फॉर्म में मांगी गई जानकारी को अच्छे से भर देना है.
- आवेदन में लगने वाले दस्तावेजों को आपको अटैच्ड कर देना है.
- अपने हस्ताक्षर करके आपको फॉर्म को अधिकारी के पास जमा कर देना है.
- इस प्रकार आपका आवेदन पूर्ण हो गया है अब आपको कर्मचारी द्वारा एक रसीद प्राप्त होगी.
होम पेज | क्लिक करें |
अन्य योजनाएं | क्लिक करें |
FAQ Bal Jeevan Bima Yojana
Q – बाल जीवन बिमा योजना क्या है?
इस योजना में माता पिता बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए निवेश कर सकते है.
Q – बाल जीवन बिमा योजना में बच्चों को कब तक लाभ मिलता है?
5 साल से लेकर 20 के बीच के बच्चों को लाभ दिया जाता है.
Q – बाल जीवन बिमा योजना में किनता प्रीमियम भरना होता है?
6 रूपये प्रीमियम भरना होता.
Q – माता पिता की मृत्यु हो जाने के बाद प्रीमियम कौन भरता है
माता पिता की मृत्यु हो जाने के बाद प्रीमियम को माफ़ कर दी जाती है.
अंतिम शब्द
दोस्तों हमने आपको इस आर्टिकल में बाल जीवन बिमा योजना की संपूर्ण जानकारी प्रदान की है हम उम्मीद करते है जानकरी आपके लिए उपयोगी रही होगी तो आर्टिकल अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें.
इन्हें भी पढ़ें –