Atal Jyoti Yojana 2024: आज भी गांव और कस्बो में अंधेरा होता है क्योंकी वहां बिजली के खंबे उपलब्ध नही होते है और कई इलाके ऐसे जहां तक बिजली पहुच नहीं पाती है अक्सर गांव में बिजली की कटौती के कारण भी गाँव के नागरिकों को लाइट की अधिक समस्या होती है ऐसी समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा सोलर स्ट्रीट लाइट की सुविधा अटल ज्योति योजना के द्वारा प्रदान की जाएगी जिन इलाकों को स्ट्रीट लाइट के लगवाने के लिए चिन्हित किया गया है वहां सोलर लाइट लगाए जा रहे है.
क्या आपको भी जानना है अटल ज्योति योजना के द्वारा कहा कहा सोलर लाइट लगाए जा रहे है, लाभ पात्रता, उदेश्य, लाभ, हेल्पलाइन नंबर आदि की सभी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है .
Atal Jyoti Yojana से संबंधित जानकारी
योजना का नाम | अटल ज्योति योजना |
किसने शुरू की | विद्युत् मंत्रलाय |
साल | 2023 |
उदेश्य | सोलर स्ट्रीट की स्थापना करना |
लाभार्थी | देश के सभी नागरिक |
हेल्पलाइन नंबर | 1800 180 3580, 011-45801260 |
अधिकारिक वेबसाइट | https://eeslindia.org/hi/home-2/ |
अटल ज्योति योजना क्या है?
केंद्र सरकार ने भारत के सभी राज्य के लिए अटल ज्योति योजना को शुरू किया है. इस योजना के द्वारा भारत के गांव कस्बो और शहरों में स्ट्रीट लाइट लगाईं जाएगी | जिस जहर अंधेरा है वहां सोलर स्ट्रीट लाइट लगवाई जाएगी | ताकि कस्बो में उजाला हो और लोगो को आने जाने में आसानी हो.
इस योजना से सबसे जादा फायदा गांव के दूर दूर इलाके में रहने वाले लोगो को होगा अब लोगो को अंधेरे की समस्या नही होगी जैसा की हम सभी जानते है गांव में बिजली की कटौती के कारण अंधेरे में रहना होता है परंतु अब सोलर स्ट्रीट लाइट लगने के बाद लोगो को समस्या नही होगी और रात में भी कही से भी आ जा सकते है.
अटल ज्योति योजना से कहा कहा पर सोलर स्ट्रीट लाईट लग रहे है
अटल ज्योति योजना से सबसे जादा सोलर स्ट्रीट लाइट उत्तर प्रदेश तथा पश्चिम बिहार में लगाए गए है इसके बाद फिर झारखंड उड़ीसा और असम में भी अधिक लाइट लगाए गए है उत्तर प्रदेश में कम से कम 120,491 सोलर लाइट और बिहार में 53,745 सोलर लाइट लगाए गए है.
अटल ज्योति योजना उदेश्य
इस योजना के अंतर्गत गांव के कस्बों और शहरों में जहां लाइट की व्यवस्था नही है वहां अंधेरे को दूर करने के लिए सोलर स्ट्रीट लाइट लगाईं जाएगी | यहां बिजली से नही ऊपर एक सोलर पैनल लगा हुआ होगा और इसके साथ ही साथ स्ट्रीट लाइट में एक बैटरी भी लगी होगी जो पैनल के माध्यम से सूरज की उर्जा से स्ट्रीट लाइट की बैटरी चार्ज होगी और शाम होते ही लाइट के स्विच को ऑन किया जाएगा वैसे ही स्ट्रीट लाइट ऑन हो जाएगा.
अटल ज्योति योजना लाभ एवं विशेषता
- अटल ज्योति योजना के द्वारा स्ट्रीट लाइट लगाईं जाएगी.
- इस योजना के द्वारा लगने वाले स्ट्रीट लाइट सोलर से चार्ज होंगे.
- अब से देश के ग्रामीण इलाकों में भी स्ट्रीट लाईट लगने के कारण रास्ते पर अंधेरा नही होगा.
- अब से गलियों और रास्ते में अंधेरा में न होने की वजह असामाजिक तत्वों और अपराधिक घटना को अंजाम देने से पहले सौ बार सोचना होगा. वही ग्रामीण इलाकों में लाइट न होने पर सोलर लाईट में आना जाना कर सकते है.
- इस योजना के तहत अभी तक 2.72 लाख सोलर लाईट देश के 257 जिलों और गांव और कस्बों में लगाए जा चुके है.
- 2.72 लाख सोलर लाइट देश के अलग अलग राज्य में लगाए गए है.
- जिन स्थानों को चुना गया था सोलर लाईट के लिए वहां अभी तक लाईट की स्थापना का दी गई है.
- योजना को लेकर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने साल 2023 में 19 दिसंबर को राज्यसभा में दी थी की अटल ज्योति योजना के माध्यम से गांव और कस्बों में अंधेरों को दूर करने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा.
- उनका कहना है की ग्रामीण और शहरों में सोलर लाईट की स्थापना की जा रही है | ऐसी जगहा और गलियों में जहां बिजली की पर्याप्त आपूर्ति नही हो पाती है.
- इस योजना के अनुसार साल 2016 से लेकर 2018 तक कम से कम 1.45 लाख स्ट्रीट लाईट लगाने की परमीशन दी गई थी इसमें से 1,35,000 सोलर लगा दिए गए है.
- सरकार द्वारा दुसरे चरण में योजना के द्वारा 150000 सोलर लाईट को लगाने का टारगेट रखा गया है जिनमे से 1.37 लाख स्ट्रीट लाईट लगा दिए गए है और आगे भी स्ट्रीट लाईट लगाने की प्रकिया चल रही है.
- अटल ज्योति योजना के माध्यम से देश के 257 जिले में 2.72 लाख से भी अधिक सोरल स्ट्रीट लगाई जा चुकी है.
अटल ज्योति योजना के लिए पात्रता
इस योजना के लिए नागरिकों पात्रता चेक करने की कोई आवश्यकता नही है क्योंकि जहाँ भी स्ट्रीट लाइट लगाये जाएंगे वहां के सभी लोगो को योजना का लाभ प्राप्त होगा और इस योजना के तहत देश के सभी शहरों और गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाए जाएंगे.
अटल ज्योति योजना के लिए दस्तावेज
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे इसमें आपको आवेदन ही नही करना है इसलिए आपको दस्तावेजों की कोई आवश्यकता ही नही पड़ेगी और यहां एक सरकारी योजना है इसके द्वारा गांव या इलाके को चुना जाएगा और वहां ठेकेदारों के माध्यम से वहां स्ट्रीट लाइट लगाए जाएंगे इसलिए आपको आवेदन करने की कोई आवश्यकता नही है.
Atal Jyoti Yojana 2024 Online Registration
देश के किसी भी व्यक्ति के लिए Atal Jyoti Yojana की शुरुआत नही की गई है इसका लाभ देश के सभी को मिलेगा परंतु इसके लिए आपको आवेदन करने की कोई आवश्यकता नही है | इस योजना से सरकार ग्रामीण इलाकों में और शहरों में नगर पालिका को फंड प्रदान करती है जिसे की ग्रामीण इलाकों और शहरों में चुने जाने वाली जगह पर सोलर स्ट्रीट लाइट लगवाई जाए.
ताकि गलियों और कस्बो में रोशनी हो सकें और लोगो को आने जाने में कोई परेशानी न हो.
अटल ज्योति योजना में शिकायत कैसे दर्ज करें
- आपको अटल ज्योति योजना में शिकायत दर्ज करने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- होम पेज ओपन होगा आपके सामने अब आपको फीडबैक का आप्शन दिखाई देगा.
- आपको फीडबैक पर क्लिक करना है.
- क्लिक के बाद आपके सामने एक खाली बॉक्स ओपन होगा.
- इसमें आपको अपनी शिकायत दर्ज करनी है.
- फिर नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि डाल का आपको Send पर क्लिक करना है.
इस तहरा से आप भी घर से ऑनलाइन सोलर स्ट्रीट तथा अटल ज्योति योजना में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है
अटल ज्योति योजना हेल्पलाइन नंबर
हमने आपको इस लेख में अटल ज्योति योजना की सभी जानकारी प्रदान की है इसके अलावा आपके मन में कोई सवाल हो या फिर कोई शिकायत आप करना चाहते है तो इनके टोल फ्री नंबर से संपर्क करके अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है.
टोल फ्री नंबर | 1800-180-3580, 011-45801260 |
अन्य योजनाएं | क्लिक करें |
FAQ Atal Jyoti Yojana 2024
Q – अटल ज्योति योजना कब शुरू हुई?
अटल ज्योति योजना को 2016 में शुरू किया गया है.
Q – अटल ज्योति योजना अभी चल रही है?
हां अटल ज्योति योजना सभी चालू है.
Q – अटल ज्योति योजना का फायदा किसको मिलेगा?
देश एक गांव और शहरों में रहने वाले सभी लोगो को अटल ज्योति योजना से फायदा मिलेगा.
Q – अटल ज्योति योजना टोल फ्री नंबर?
अटल ज्योति योजना टोल फ्री नंबर 1800-180-3580, 011-45801260 है.
इन्हें भी पढ़ें –
- Rashtriya Vayoshri Yojana
- Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana
- Pradhanmantri Awas Yojana
- PM e-Bus Seva Scheme
- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना
अंतिम शब्द
दोस्तों यहां थी अटल ज्योति योजना (Atal Jyoti Yojana) की पूरी जानकारी इस प्रकार आपको योजना का फायदा मिलेगा.
हम उम्मीद करते है सभी जानकारी आपको पसंद आई होगी तो अपने दोस्तों के साथ लेख को ज़रूर शेयर करें ताकि उनको भी लाभ मिले.