Bihar Talab Nirman Yojana Online Registration 2024: | ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, दस्तावेज

Bihar Talab Nirman Yojana: बिहार सरकार राज्य के कल्याण हेतु विभिन्न योजनाओं का संचालन करती हैं. ताकि लोगो की आय में वृद्धि हो तथा लोगो की आर्थिक में सुधार हो सकें इसलिए सरकार ने साल 2023 में बिहार तालाब निर्माण योजना को शुरू किया है इस योजना से तालाब निर्माण और मछली पालन के लिए सरकार से किसान को अनुदान राशि दी जाएगी |

WhatsApp IconWhatsApp Channel
Telegram IconTelegram Group

अगर आपको बिहार तालाब निर्माण योजना के लिए आवेदन करना है तो पहले योजना की पूरी जानकारी प्राप्त करें फिर आवेदन करें ताकि आपको ऑनलाइन आवेदन करने में कोई समस्या न हो.

Bihar Talab Nirman Yojana Online Registration

योजना का नाम Bihar Talab Nirman Yojana Online Registration
राज्यबिहार
साल2023
विभागपशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग बिहार
किसने शुरू कीबिहार सरकार
लाभार्थीराज्य के मत्स्य कृषकों
उदेश्यतालाब निर्माण करके मछली पालन को बढ़ावा देना
राशि16.70 लाख रुपए
आवेदन प्रकियाऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइटhttps://fisheries.bihar.gov.in/

Bihar Talab Nirman Yojana क्या है?

बिहार सरकार ने राज्य के किसानों की आय में वृद्धि और मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए साल 2023 में तालाब निर्माण योजना की शुरुआत की गई है | इस योजना के तहत राज्य में मत्स्य पालन के लिए किसानों को अनुदान राशि दी जाएगी. इससे किसना के पास स्रोत  के साथ साथ आय में भी वृद्धि होगी. बिहार तालाब निर्माण योजना को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा संचालित किया गया है.

इस बिहार तालाब निर्माण योजना के अनुसार किसानों को योजना से प्रति एकड़ के हिसाब से लाभ दिया जाएगा | तालाब निर्माण करने पर सरकार से योजना के अंतर्गत 16.70 लाख रुपए/एकड़ का 80% का अनुदान दिया जाता है. इसके लिए कृषक के पास खुदकी जमीन या लीज पर भूमि होना चाहिए ये ज़रूरी है.

बिहार तालाब निर्माण योजना का उदेश्य

बिहार तालाब निर्माण योजना का मुख्य उदेश्य है सरकार द्वारा मछली पालन को बढ़ावा देना है योजना के माध्यम से बिहार राज्य के वह जिले जहां पर पठार है वहां पर तालाब और संबद्ध इकाइयों की स्थापना कर मछली पालन को बढ़ावा दिया जाएगा | इस योजना के माध्यम से राज्य के किसानों को मत्स्य पालन के लिए तालाब के निर्माण के लिए अनुदान राशि भी प्रदान की जाएगी.

जो किसान इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करके रोजगार हासिल करना चाहते है तो आपको इसके लिए पहले आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

बिहार तालाब निर्माण योजना लाभ एवं विशेषता

  • बिहार तालाब निर्माण योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के मत्स्य कृषकों को तालाब निर्माण हेतु सरकार से 16.70 लाख रुपए का लाभ दिया जाएगा.
  • इस योजना के लाभ के लिए आप आवेदन आवेदन कर सकते है.
  • सरकार द्वारा योजना का लाभ आवेदक कृषक को एकड़ के हिसाब से लाभ दिया जाएगा.
  • इस योजना के द्वारा राज्य के पठारी भाहुल्य जिले में तालाब निर्माण एवं सम्बद्ध सहायक इकाइयों का अधिष्ठान कर मत्स्य पालन को बढ़ावा दिया जाएगा.
  • इस योजना के अंतर्गत पैकेज इकाई लागत 16.70 लाख रुपए प्रति एकड़ होगी.
  • इस योजना के पैकेज इकाई के अनुसार विभिन्न 5 अवयव शामिल होंगे, इस योजना के तहत एक अवयव अधिकतम 1 एकड़ एवं न्यूनतम 0.5 एकड़ होगा.
  • इस योजना की अभी अंतिम तिथि निर्धारित नही की गई है अभी आवेदन किया जा सकता है.
  • योजना के तहत एकड़ रकबा में तालाब का निर्माण, सोलर पंप सेट ट्यूबवेल, उन्नत इनपुट तथा तालाब पर एक शोड निर्माण किया जा सकेगा.
  • इस योजना के तहत दक्षिणी बिहार के चिन्हित पठान बाहुल्य जिला यथा बांका, गया, औरंगाबाद, कैमूर, इमुई, नवादा, मुंगेर  तथा रोहतक में तालाब का निर्माण किया जाएगा.

बिहार तालाब निर्माण योजना के तहत लाभार्थियों का चयन

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी के पास निजी या लीज पर भूमि होना चाहिए.
  • तलाब के लिए स्वामी हेतु भूस्वामी प्रमाण या अद्यतन मालगुजारी रसीद, इसके भूमि में जुडिशल स्टांप पर इकरारनामा कम से कम 9 वर्ष का होना चाहिए.
  • इस योजना के तहत लाभार्थी का चयन उप मत्स्य निर्देशक की अध्यक्षता में कमेटी द्वारा किया गया है.

Bihar Talab Nirman Yojana Online Registration के लिए पात्रता

  • इस योजना के लिए बिहार राज्य के मूल निवासी ही आवेदन कर सकते है.
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के मत्स्य कृषक ही योजना के लिए आवेदन कर सकते है
  • इस योजना से आवेदक को एकड़ के हिसाब से अनुदान राशि दी जाएगी.
  • आवेदक के पास बैंक खाता होना आवश्यक है.

Bihar Talab Nirman Yojana Online Registration के लिए दस्तावेज

  • आवेदक का भू स्वामित्व प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • वोटर आईडी
  • ईमेल आईडी
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

Bihar Talab Nirman Yojana Online Registration

2023 12 21 1
  • आपके सामने आपके सामने होम पेज ओपन होकर आ जाएगा.
  • होम पेज पर आपको मत्स्य योजनाओं हेतु आवेदन पर क्लिक करना है क्लिक के बाद मत्स्य योजनाओं में आवेदन हेतु पंजीकरण करें का आप्शन आपको दिखाई आपको उसपे क्लिक करना होगा.
  •  पंजीकरण पर क्लिक के बाद आपके सामने पंजीकरण का फॉर्म खुलकर आ जाएगा.
  • अब आपको फॉर्म में मांगी गई जानकारी जैस नाम, मोबाइल नंबर, बैंक डिटेल्स आदि को अच्छे से दर्ज कर देना है.
  • अब आपको OTP भेजे के आप्शन पर क्लिक करना है.
  • आपको ओटीपी दर्ज बॉक्स में डाल देना है और आखरी में Submit पर क्लिक  करना है.

इस प्रकार आपका भी बिहार तालाब निर्माण योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन हो चूका है आगे की जानकरी आपके द्वारा दी गई कांटेक्ट डिटेल्स पर आपको प्राप्त होगी.

Bihar Talab Nirman Yojana के लिए लॉगिन कैसे करें

  • आपको पहले मत्स्य निदेशालय बिहार की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
  • अब आपके सामने होम पेज आएगा आपको होम पेज पर Login पर क्लिक करना है.
  • क्लिक के बाद आपके सामने लॉगिन पेज ओपन होगा.
  • इस पेज में आपको नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर, इन तीनो में से किसी एक को भर देना है.
  • इसके बाद आपको पासवर्ड डालना होगा.
  • इतना करने के बाद आपको Login पर क्लिक करना है.

इस तहरा से आप भी बिहार तालाब निर्माण योजना लॉगिन कर सकते है.

इन्हें भी पढ़ें –

Satat jivikoparjan Yojana

Bihar Anugrah Anudan Yojana

Bihar Chai Vikas Yojana

Bihar Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana

Bihar Rashtriya Parivarik Labh Yojana

अंतिम शब्द

दोस्तों इस लेख में हमने आपको Bihar Talab Nirman Yojana Online Registration की संपूर्ण जानकारी प्रदान की है इस प्रकार आपको योजना का लाभ प्राप्त होगा.

हम उम्मीद करते है हमारे द्वारा दी गई योजना से संबंधित जानकारी आपको पसंद आई होगी तो आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें.

हेल्लो दोस्तों, मेरा नाम पायल है. आपको govtschemehindi.com वेबसाइट पर राज्य सरकार और केंद्र सरकार की चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में सरल शब्दों में जानकारी प्राप्त होगी हमारे ब्लॉग पर आने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ||

Leave a Comment