PM Kisan Mandhan Yojana in Hindi : ऑनलाइन आवेदन | मानधन किसान योजना 

PM Kisan Mandhan Yojana: सरकार ने देश के किसानों के लिए प्रधानमंत्री मानधन किसान योजना  को शुरू किया गया है योजना की घोषणा साल 2019 में 31 मई के दिन की गई थी योजना के द्वारा सरकार देश के जीतने भी छोटे गरीब किसान भाई, सीमांत है उनको 60 साल होने के बाद योजना के तहत पेंशन राशि प्रदान की जाएगी.

WhatsApp IconWhatsApp Channel
Telegram IconTelegram Group

आवेदन से पहले योजना की पूरी जानकारी प्राप्त होना जरूरी है ताकि आपको आवेदन करने में कोई समस्या ना आएं योजना की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें और योजना का लाभ उठाए.

PM Kisan Mandhan Yojana in Hindi से जुडी जानकारी

योजना का नामPM Kisan Mandhan Yojana
किसने शुरू कीकेंद्र सरकार
लाभार्थीदेश के छोटे गरीब किसान, सीमांत
उदेश्यकिसानो को पेंशन सहायता प्रदान करना
पेंशन की राशि3000 रूपये प्रतिमाह
कार्य क्षेत्रसंपूर्ण भारत
आवेदन प्रकियाऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइटhttps://maandhan.in/

PM Kisan Mandhan Yojana

प्रधानमंत्री मानधन किसान योजना में सभी किसान पात्र है योजना के लाभ के लिए जिनकी आयु 18 वर्ष से 40 साल तक है वह आवेदन करना चाहता है तो योजना के द्वारा निर्धारित हर महीने एक तय प्रीमियम की राशि भरना होगा जो लोग 18 साल के है उन्हें हर महीने 55 रूपये की राशि भरना पड़ेगा और जिनकी आयु 40 साल है उनको हर महीने 200 रूपये भरना पड़ेगा तथा 60 साल की आयु पूरी होने पर किसानों को हर महीने योजना के द्वारा पेंशन की राशि प्राप्त हो जाएगी.

लाभार्थी किसान की अचानक मृत्यु हो जाती है तो परिवार के केवल पत्नी को 50% की राशि प्रदान की जाएगी यानि 1500 की राशि पत्नी को प्राप्त होगी.

PM Kisan Mandhan Yojana का उदेश्य

योजना के अंतर्गत हमारे देश में ऐसे भी किसान है जो आर्थिक रूप से कमजोर है उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए योजना के द्वारा सहायता प्रदान की जाएगी बुजुर्ग किसान को बुढ़ापे  में जीवन व्यतीत करने में कोई समस्या न आए इसलिए सरकार 60 साल होने के बाद हर महीने 3000 रूपये की पेंशन के रूप में राशि प्रदान करेंगी.

अब बुढ़ापे में लोगो को किसी पर निर्भर नही होना पड़ेगा योजना से मिलने वाली पेंशन के पैसो से खुद अपनी आवश्यता की पूर्ति कर सकते है योजना का फायदा प्राप्त होने पर बुढ़ापे में किसान को किसी के आगे हाथ फ़ैलाने की जरुरत नही पड़ेगी.

मानधन किसान योजना प्रीमियम

योजना के अंतर्गत हर उम्र के लोगो को अगल अलग प्रीमियम प्रतिमाह भरनी होगी इसके अनुसार नीचे हमने आपको बताया है उम्र के हिसाब से प्रीमियम बताई गई है.

1855रु
1958रु
2061 रु
2164 रु
2268 रु
2372 रु
2476 रु
2580 रु
2685 रु
2790 रु
2895 रु
29100 रु
30105 रु    
31110 रु
32120 रु
33130 रु
34140 रु
35150 रु
36160 रु
37170 रु
38180 रु
39190 रु
40200 रु

प्रधानमंत्री मानधन किसान योजना से लाभ

  • किसानों के उज्जवल भविष्य तथा लाभान्वित करवाने के लिए योजना को शुरू किया है.
  • योजना के द्वारा किसानों को 60 साल की आयु पूरी होने पर में हर महीने 3000 रूपये की पेंशन प्रदान की जाएगी.
  • लाभार्थी को योजना से सालाना 36000 रूपये प्राप्त होंगे.
  • इस योजना में भारत के सभी छोटे किसान आवेदन कर सकते है.
  • किसान की अचानक मौत हो जाती है तो लाभार्थी का पैसा उसकी पत्नी को हर महीने 1500 रूपये मिलेंगे.

एमपी मानधन किसान योजना की योग्यता

  • आवेदक किसान भारत का मूल निवासी होना चाहिए.
  • आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना चाहिए और अधिकतम आयु 40 साल तक होना चाहिए.
  • आवेदक के पास 2 हेक्टेयर या इससे कम कृषि योग्य भूमि होना चाहिए.

उपरोक्त दी गई सभी योग्यता होने पर आपको लाभ की प्राप्ति होगी.

एमपी मानधन किसान योजना के लिए दस्तावेज

  • खेत का खसरा खतौनी
  • किसान का आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

एमपी मानधन किसान योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन करें

  • आपको ऑफलाइन आवेदक करने के लिए अपने दस्तावेज को लेकर अपने नजदीकी जन सेवा सेवा केंद्र जाना है
  • अब आपको अपने डॉक्यूमेंट केंद्र के अधिकारी को देने है और मानधन किसान योजना के लिए अप्लाई करना उनको बोलना है.
  • अब अधिकारी ऑफिसियल वेबसाइट पर आपका योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करेंगा आपकी जानकारी दर्ज करने के बाद आपके सभी दस्तावेज को अपलोड का दिया जाएगा साथ में आपको कितनी प्रीमियम भरनी है और राशि भी आपके उम्र के हिसाब से भर दी जाएगी.
  • अब आपकी एक फोटो तथा डिजिटल सिग्नेचर को भी अपलोड कर दिया जाएगा.
  • इतना करने के बाद आपका एप्लीकेशन फॉर्म पूरा हो गया है अब आपको अधिकारी द्वारा एक प्रिंट आउट निकल का दिया जाएगा.

आखरी में आपकी फीस बनती है  आपको जन सेवा केंद्र के अधिकारी को दे देनी है.

PM Kisan Mandhan Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन करें

  • आपको मानधन किसान योजना कृषि मंत्रालय कीऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है आप होम पेज पर चले जाएंगे.
  • आपको होम पेज CLICK HERE TO APPLY NOW का लिंक दिखाई देगा आपको उसमे क्लिक करना है.
  • अब स्क्रीन पर नया पेज आएगा इसमें आपको SELF EROLLMENT दिखाई देगा आपको अपने दबा देना है.
  • अब स्क्रीन पर एक और नया पेज ओपन होगा इसमें आपको मोबाइल नंबर डाल देना है और PROCEED पर क्लिक करना है.
  • अब और एक नया पेज ओपन होगा इसके आपको CAPTCHA CODE को डाल देना है और फिर GENRATE OTP पर क्लिक करना है.
  • अब आपको OTP को डाल कर PROCEED पर क्लिक करना है.
  • इतने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक डैशबोर्ड का ओपन होगा इसमें आपको EROLLMENT आप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब आपके स्क्रीन में 3 आप्शन ओपन होगा आपको उनमे से प्रधानमंत्री मानधन किसान योजना के आप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब आपके स्क्रीन पर एक एप्लीकेशन फॉर्म आ जाएगा इसमें आपको नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, राज्य को सेलेक्ट कर लेना लेना  है और फिर आपको पिन कोड को डाल देना है और केटेगरी  का सिलेक्शन कर लेना है और नीचे I HEREBY AGREE THAT I HAVE NO बॉक्स में टिक मार्क कर देना है फिर आपको SUBMIT पर क्लिक कर देना है.

 इस प्रकार आपका प्रधानमंत्री मानधन किसान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन पूर्ण हो गया है

PM Kisan Mandhan Yojana का हेल्पलाइन नंबर

योजना की सभी जानकारी हमने आपको इस आर्टिकल में प्रदान की अगर फिर भी आपको कोई समस्या आ रही हो तो आप इनके हेल्पलाइन नंबर से संपर्क करके इनको अपनी समस्या बता दे आपकी पूरी मदद की जाएगी.

हेल्पलाइन नंबर  1800-3000-3468
ईमेल आईडीSUPPORT@CSC.GOV.IN

इन्हें भी पढ़ें –

MP Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana

MP Awas Sahayata Yojana

MP Vidhwa Pension Yojana

Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana

MP Prasuti Sahayata Yojana

FAQ

Q –प्रधानमंत्री मानधन किसान कब लागू हुई?

12 सितंबर 2019  प्रधानमंत्री में मानधन किसान को लागू किया गया था

Q –प्रधानमंत्री मानधन किसान योजना में कौन पात्र है?

योजना के तहत इनकी आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच है वही किसान पात्र है.

Q –मानधन किसान योजना से पेंशन कब मिलेंगी?

60 साल की आयु पूरी होने के बाद पेंशन की राशि प्राप्त होगी.

Q – एमपी मानधन किसान योजना से कितनी पेंशन मिलती है?

योजना से लाभार्थी किसान को 3000 रूपये की राशि मिलेंगी.

निष्कर्ष

दोस्तों इस लेख में हमने जाना प्रधानमंत्री मानधन किसान योजना क्या है और किस प्रकार आपको आवेदन करना है.

में उम्मीद करती हूँ की जानकारी आपको पसंद आई होगी तो आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें साथ ही साथ आपके मन में अभी कोई सवाल हो योजना से जुड़ा तो कमेंट बॉक्स में हमसे अभी पूछे.

हेल्लो दोस्तों, मेरा नाम संगीता है. आपको govtschemehindi.com वेबसाइट पर राज्य सरकार और केंद्र सरकार की चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में सरल शब्दों में जानकारी प्राप्त होगी हमारे ब्लॉग पर आने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ||

Leave a Comment