Ek Must Samadhan Yojana 2024 : नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के नए ब्लॉग पोस्ट में आज हम आपको उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के लिए शुरू की गई एकमुश्त समाधान योजना क्या है, पात्रता दस्तावेज, लाभ, और योजना की सभी जानकारी इस आर्टिकल में बताएँगे इसलिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें और ऑनलाइन आवेदन करें. साथ ही साथ योजना से जुड़े कोई सवाल हो तो हमसे कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे.
Uttar Pradesh Ek Must Samadhan Yojana 2024
योजना का नाम | उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान योजना |
किसने लांच की | उत्तर प्रदेश सरकार |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश के नागरिक |
उदेश्य | किसानों को ऋण चुकाने हेतु प्रोत्साहित करना तथा बैंक की एनपीए दर को कम करना. |
अधिकारिक वेबसाइट | https://upsgvb.in/index.php |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
साल | 2024 |
Uttar Pradesh Ek Must Samadhan Yojana 2024
एकमुश्त समाधान योजना 8 नवंबर से 31 अक्टूबर 2023 तक लागू रहेगी इसके तहत सरकार बिजली उपभोक्ता को 50% से 100 फीसद तक छूट मिलेंगी योजना के अंतर्गत शत – प्रतिशत छूट 1 किलोवाट वाले उपभोक्ताओं को मिलेंगी. इस योजना के अंतर्गत विद्युत् चोरी के प्रकरणों में सम्मिलित लोगो को एकमुश्त भुगतान या किस्तों के माध्यम से अपने जिर्माने की राशि के निस्तारण पर छूट का अवसर प्रदान किया गया है.
एकमुश्त समाधान योजना को कुल 54 दिनों के लिए 3 किस्तों में लागू किया गया है. योजना के पहले चरण में 8 से 30 नवंबर तक दुसरे चरण 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक, तीसरे चरण 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलेंगा सरकार ने योजना के माध्यम से उपभोक्ताओं को भुगतान की सुविधा के लिए 2 विकल्प रखे है उपभोक्ता के द्वारा नियत अवधि में क़िस्त जमा ना करने पर 12 किस्तों में अधिकतम 3 डिफ़ॉल्ट की अनुमति प्रदान की जाएगी.
Ek Much Samadhan Yojana उदेश्य
इस योजना का मुख्य उदेश्य राज्य के सभी किसानो को ऋण चुकाने के लिए प्रोत्साहित करना है तथा बैंकों की एनपीए दर को कम करना है. किसान अगर इस योजना के माध्यम से भुगतान करता है तो उसको ब्याज दरों में छूट प्राप्त होंगी तथा कम पैसे चुकाने पड़ेंगे जो आर्थिक रूप से कमजोर है अब वो भी किसना आसानी से ऋण चूका सकते है अब किसान भीइस योजना के माध्यम से सशक्त और आत्मनिर्भर बनेगें.
उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान योजना ऋण पर ब्याज दरें
कैटेगरी | ब्याज दर |
लघु सिचाई,कृषि नियंत्रण, एसआरटीओ, मौन पालन | 11% |
डेयरी डनलपकार्ट, पशुपालन, हार्तीकल्चल, ग्रामीण, आवस, पोल्ट्री योजना, मत्स्य पालन, अकृषि क्षेत्र की योजनाएं अन्य | 11.50% |
ध्यान दीजिये :- अगर लाभार्थी समय से किस्तों का भुगतान कर देता है तो ऊपर दिए ब्याज दर के आधार पर भुगतान करना होगा यदि लाभार्थी समय पर क़िस्त नही चुकाता है तो ऐसी स्थिति में लाभार्थी को 1% अधिक ब्याज के साथ भुगतान करना होगा.
Uttar Pradesh Ek Must Samadhan Yojana से लाभ, विशेषता
- उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान योजना के लिए आप ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते है.
- सरकार ने योजना को तीन श्रेणियों में विभाजित किया है.
- सरकार द्वारा योजना से आवेदक को 35% से 100% तक की ब्याज दर में छूट प्रदान की जाएगा.
- इस योजना द्वारा सरकार 2.63 लाख से अधिक किसानो को लाभ दिया जाएगा.
- इस योजना के द्वारा प्रदेश के किसानों को ऋण चुकाने के लिए प्रोत्साहित किया गया है.
- जो किसान आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण ऋण नही चूका पा रहे थे अब वह इस योजना के तहत आसानी से ऋण चूका सकते है.
- इस योजना के कारण किसानो में सुधार आएगा तथा किसान आत्मनिर्भर और सशक्त बनेंगे.
- एकमुश्त समाधान योजना का संचालन उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक के द्वारा किया जाएगा.
- आपको योजना की कोई और जानकारी हासिल करना हा या फिर आपको कोई शिकायत हो तो आप सहकारी ग्राम विकास बैंक में लखनऊ से संपर्क करके दर्ज कर सकते है.
Uttar Pradesh Ek Must Samadhan Yojana हेतु पात्रता
- आवेदन उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए.
- सरकार द्वारा योजना का लाभ केवल किसानों को ही दिया जाएगा.
Uttar Pradesh Ek Must Samadhan Yojana हेतु दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- वोटर आईडी
- निवास प्रमाण पत्र
- जमीन के कागजात
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
- बैंक पासबुक
उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान योजना दस्तावेज
- सर्वप्रथम आपको Ek Must Samadhan Yojana की अधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है होम पेज ओपन होंगा.
- आपको होम पेज पर उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान योजना का आप्शन दिखाई देंगा आपको उसमे क्लिक करना है.
- क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज ओपन होंगा.
- इस पेज में आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा.
- आपको फॉर्म में पूछे जाने वाली जानकारी आपको अच्छे से दर्ज कर देनी है.
- फिर आपसे मांगे जाने वाले दस्तावेजों को अपलोड कर देना है और फिर एक बार पूरी जानकारी को दोबारा चेक कर लेना है.
- चेक करने के बाद आपको सबमिट के आप्शन पर क्लिक कर देना है.
इस प्रकार से उत्तर प्रदेश Ek Must Samadhan Yojana के लिए आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है.
Ek Must Samadhan Yojana के लिए ऑफलाइन ऐसे आवेदन करें
- Ek Must Samadhan Yojana का आवेदन फॉर्म 200 रूपये के शुल्क पर मिलेंगा.
- सर्वप्रथम आपको उत्तर प्रदेश के सहकारी ग्राम विकास की शाखा जाना है और वहां से आवेदन फॉर्म ले लेना है.
- अब आपसे आवेदन फॉर्म में पूछी जाने वाली जानकारी को भर देना है और मांगे दस्तावेज को साथ में अटैच्ड कर देना है.
- आपको आवेदन फॉर्म में कृषक के फोटो के साथ ग्राम प्रधान और पत्रावाली तैयार कर्ता के हस्ताक्षर करवा लेना है
- आवेदन फॉर्म में आपको नवीनतम खसरा एवं खतौनी किसारी बही, आकर पत्र 5, 11, 23 तथा 45 प्रमाणित नक़ल और शाखा प्रबंधन के सक्षम बकाया ना होने का शपथ पत्र अटैच्ड करना होंगा.
- इस प्राथना पत्र के साथ 100 प्रति अंश की दर से न्यूनतम 10 अंकों का अग्रिम अंशदान जमा करना होगा.
- इसके बाद रु3 का शुल्क भी जमा करना होगा, यदि कोई प्रति सहभागीदार है तो ऐसी स्थिति में भी रु3 नाममात्र सदस्यता शुल्क जमा करना ज़रूरी है.
- अब सभी शुल्क भरने के बाद आपको आवेदन पत्र उत्तर प्रदेश के सहकारी ग्राम विकास की शाखा में जमा कर देना है.
इस प्रकार उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान योजना की ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है.
UP Ek Must Samadhan Yojana की तीन क़िस्त श्रेणीयाँ
- पहली श्रेणी – पहली श्रेणी में राज्य के उन लोगो को रखा गया है जिनका 31 मार्च 1997 के पहले का ऋण बाकी है और वह इस ऋण को अभी तक चूका नही पा रहे है उस पर योजना के तहत देए पूरा ब्याज माफ़ कर दिया जाएगा.
- दूसरी श्रेणी – दूसरी श्रेणी में उत्तर प्रदेश के ऐसे किसानो को रखा गया है जिन्हाने 1 अप्रैल 1997 को या दूसरी इसके बाद 31 मार्च 2007 तक के लिए कर्ज लिया है. तो उन्हें योजना के तहत ब्याज में छुट मिल जाएगी जिन मामलो में वितरित ऋण राशि के बराबर या अधिक ब्याज की वसूली कर ली गई है तो उनमे से शेष मूलधन लिया जाएगा | जिन मामलों में वितरित ऋण राशि से कम ब्याज की वसूली की गई है. उन्हें वितरित राशि की सीमा तक पूर्व में वसूल ब्याज को हटाते हुए शेष ब्याज वसूल किया जाएगा .
- तीसरी श्रेणी – तीसरी क़िस्त में राज्य के उन सभी किसानों को रखा गया है 1 अप्रैल 2007 31 मार्च 2012 तक के लिए कर्ज लिया है उन्हें योजना के तहत 3 तरीको से छूट प्रदान की जाएगी पहली कर्जदार किसानो पर समस्त मूलधन की शत – प्रतिशत वसूली की जाएगी. दूसरी योजना की शुरू की तिथि से 31 जुलाई 2018 तक समझौता कर खाता बंद करने पर ब्याज 50% की छूट प्रदान की जाएगी, तीसरी 1 अगस्त 2018 से 31 अक्टूबर 2018 के बीच समझौता कर खाते पर ब्याज में 40% की छूट प्रदान की जाएगी 1 नवंबर 2019 से 31 जनवरी 2020 के बीच समझौता कर खाता बंद करने पर 35% ब्याज मे छूट प्रदान की जाएगी.
यूपी एकमुश्त समाधान योजना के लिए लॉगिन कैसे करें
- पहले आपको एकमुश्त समाधान योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है, होम पेज ओपन हो जाएगा.
- अब आपको होम पेज पर लॉगइन टैब पर क्लिक करना है.
- अब आपको दैनिक सूचना पोर्टल के आप्शन पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने नया पेज ओपन होकर आ जाएगा.
- अब आपको इस पेज में User ID तथा Password दर्ज कर देना है.
- इतने के बाद आपको लॉगिन के आप्शन पर क्लिक करना है.
इस प्रकार आपका लॉगिन प्रकिया संपूर्ण हो गई है
UP Ek Must Samadhan Yojana संपर्क करने की प्रकिया
- पहले आपको उत्तर प्रदेश के सहभागी ग्राम विकास बैंक की अधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है, अब आपके सामने होम पेज आप्शन हो जाएगा.
- अब आपको होम पेज पर संपर्क करें के आप्शन पर क्लिक करना है.
- क्लिक के बाद आपके सामने निम्नलिखत आप्शन खुलकर आ जाएंगे.
- संपर्क सूत्र, सुझाव, शिकायत हेल्पलाइन
- प्रमुख अधिकारीयों और फोन नंबर
- क्षेत्रीय प्रबंधक के नाम फोन नंबर
- शाखा प्रबंधकों की सीयूजी नंबर
- इनमे से आपको अपनी आवश्यकता के अनुसार लिंक का चयन कर लेना है.
- इतना करने के बाद आपके सामने सभी जानकारी खुलकर आ जाएगी
Ek Must Samadhan Yojana Contact Information
हमने आपको इस आर्टिकल में आपको Ek Must Samadhan Yojana की पूरी जानकारी प्रदान की है अगर आपको योजना से जुडी किसी समस्या का सामना करना पढ़ रहा हो तो आप नीचे दी गई जानकारी के माध्यम से संपर्क कर सकते है और अपनी समस्या बता सकते है.
- Gmail – upsgvb@yahoo.in,ldh@up.inc.in
- Phone Number – 6390200373,6390200436
इन्हें भी पढ़ें –
- यूपी मुख्मंत्री आवास योजना
- यूपी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना
- विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना
- मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना
- मुख्यमंत्री बाल श्रमिक विद्या योजना
निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख में हमने आपको Uttar Pradesh Ek Must Samadhan Yojana क्या है, पात्रता, दस्तावेज, लाभ, ऑनलाइन आवेदन ऑफलाइन आवेदन की पूरी जानकारी प्रदान है.
हमें उम्मीद है अपने आर्टिकल पढ़ने के बाद योजना के लिए आवेदन कर दिया होंगा तो अपने किसान भाइयों के साथ आर्टिकल शेयर करना जरुर करें ताकि उनको भी योजना का लाभ प्राप्त हो सकें.
.