शादी से पहले अपने  होने वाले पार्टनर से ये सवाल  जरूर पूछे 

शादी का फैसला जिंदगी का एक महत्वपूर्ण फैसला होता है इसलिए दोनों की सहमती होना अनिवार्य है 

शादी से पहले हमें एक दुसरे की ये सभी बाते जान लेना चाहिए इसे आपको आगे कोई समस्या नही होगी 

जिस भी व्यक्ति से आप शादी करना चाहते है उसे पहले कुछ समय बाते करिये | और सवाल पूछिए  ऐसा करने से आप उनके व्यक्तित्व का अंदाजा लगा पाएंगे 

शादी से पहले आप उनसे उनकी पसंद और ना पसंद के बारे में पूछे और उससे जुड़े सवाल अवश्य पूछिए 

शादी के बाद क्या वो कुछ करना चाहती है या करना चाहता है जॉब बिजनेस या पढ़ाई | अगर वो कुछ करना चाहते है तो आप उन्हें सपोर्ट करें 

उनसे पूछिये की वो किस तहरा का लाइफ पार्टनर चाहते है और उन्हें आपसे बात करके कैसा लगा  और आपके प्रति उनकी अभी क्या सोचा है ये जरूर जानिए  

फैमली प्लानिंग से जुड़े कुछ सवाल उनसे पूछिए | इससे आपको करियर में आगे बढ़ने में और वैवाहिक जीवन को निभाने में कोई परेशानी नही आएगी 

शादी के फैसले से वो खुश है उनकी मर्जी से शादी हो रही है ये जरूर पूछे कही ऐसा ना हो की अभी शादी के लिए उनकी मंजूरी नही हो  

ऐसी ही अन्य रोजाना जानकारी के लिए हमारे ग्रुप को ज्वाइन अवश्य करें