वजन घटने के लिए डाईट की आवश्यता नही है जानिए कैसें 

बस इन बातों को ध्यान में रख कर इन्हें फॉलो करें 

लोग अपना वजन कम करने के लिए जीम में पसीना बहाते है फिर भी उनका वजन कम नही होता है 

वजन कम रखना है तो खाने को अच्छी तहरा से चबा चबा कर और आराम से खाएं 

वजन बढ़ाना नही चाहते है तो पोर्शन कंट्रोल में ही ले ऐसा करने से आपका पेट जल्दी भर जाएगा आपको ओवरईटिंग भी नही होगी 

अपना वजन जल्दी से कम करना चाहते है तो प्रोटीन इनटेक बढ़ा दीजियें इसे आपका पेट जल्दी भर जाएगा आपको भूख भी कम लगेगी 

दिन भर में तीन लीटर पानी पिए पानी पीने से बॉडी हाइड्रेटेड रहती है यह वजन कम करने में सहायक होता है 

आप खाना बाहर का खा रहे हो या घर का कैलोरी काउंट करते रहना चाहिए इसे आपको पता चल जाएगा की खाना जादा खाया है या कम 

8 घंटे की दिन लेना भी आवश्यक है इसे आपके हेल्थ पर फर्क पड़ता है और  वजन पर भी 

आपको वजन कम करने के लिए इन सभी बातों का ध्यान रखना है और जानकारी के लिए