Haryana Senior Citizen Bus Pass 2024: हरियाणा रोडवेज सीनियर सिटिजन बस पास ऐसे बनाएं

Haryana Senior Citizen Bus Pass 2024: आप भी हरियाणा के निवास है और आपके परिवार में कोई सीनियर सिटिजन है तो उनको इस योजना से मिलेगा फायदा सरकार बुजुर्ग नागरिकों को रोडवेज बस से यात्रा करने पर किराए में छूट देगी यानि बुजुर्ग व्यक्ति को बस का आधा किराया देना होगा. अब से सीनियर सिटिजन आसानी से यात्रा कर सकते है इसके लिए आपको सीनियर सिटिजन बस पास की आवश्यता होगी जो आपके पास होना अनिवार्य है |

WhatsApp IconWhatsApp Channel
Telegram IconTelegram Group

आपको सीनियर सिटिजन बस पास के लिए आवेदन कैसे करना है इसकी जानकारी इस लेख में दी गई है आप इस लेख को पूरा पढ़ें ताकि आपको योजना की सभी जानकारी हो.

Haryana Senior Citizen Bus Pass 2024 से जुड़ी जानकारी

योजना का नामHaryana Senior Citizen Bus Pass
लाभार्थीबुजुर्ग नागरिकों को
छूट मिलेगीलोगो बस किराए पर 50% की छूट
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइटhttps://ebooking.hrtransport.gov.in/
आवेदक की शुल्कफ्री आवेदन

Haryana Senior Citizen Bus Pass 2024

आपको इसकी जानकारी है या नही की हरियाणा सरकार ने सीनियर सिटिजन के लिए बस के किराए पर 50% छूट की मंजूरी दी है इसको 1 अप्रैल 2023 से शुरू किया था इसका लाभ लेने के लिए आपको पहले सीनियर सिटिजन बस पास को बनाना होगा और अपने पास को बस के परिचालक को दिखाना होगा फिर आपका बस में आधा किराया लिया जाएगा |

उम्र कितनी होना चाहिए

जिन बुजुर्ग व्यक्ति की आयु आयु 60 से लेकर 65 वर्ष है वही योजना में आवेदन कर सकते है |

बस पास से किसको फायदा मिलेगा

हरियाणा के जो सीनियर सिटिजन है जिनकी आयु 60 से लेकर 65 वर्ष है उनको इस योजना में लाभ दिया महिला पुरुष दोनों वर्गों के दोनों को सामान लाभ की प्राप्ति होगी. जिन लोगो की आयु 60 से अधिक है उनको इस पास की आवश्यता नही होगी उनकी पुष्ठी आधार कार्ड से की जाएगी और किराए में छूट भी दी जाएगी.

हरियाणा रोडवेज सीनियर सिटिजन बस पास हेतु शुल्क

आपको रोडवेज सीनियर सिटिजन बस पास के लिए आवेदन करने समय कोई चार्ज नही लगेगा यह बिलकुल निशुल्क है तो जल्दी से इसके लिए आवेदन करें |

सीनियर सिटिजन बस पास की महत्वपूर्ण जानकारी

  • जिन बुजुर्ग व्यक्ति की आयु 60 वर्ष से अधिक है उनको किराए की राशि पर 50% की छूट दी जाएगी.
  • इसके लिए व्यक्ति को अपना https://ebooking.hrtransport.gov.in/ वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करवना होगा.
  • व्यक्ति को पंजीकरण के समय अपनी जानकारिया जैसे नाम, गाँव, जन्म तारीख आदि को अच्छे से चेक करें.
  • अपना पंजीकरण करने के बाद साइट  पर या कॉमन सेंटर (CSC)  के द्वारा नागरिकों को सीनियर सिटिजन बस पास के लिए ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है.
  • ध्यान रखे की आवेदक व्यक्ति को आवेदन करते समय अपने दस्तावेजों को सही से अपलोड करना है वरना अस्वीकार कर दिया जाएगा.

Haryana Senior Citizen Bus Pass Document

इस योजना के लाभ के नीचे दिए गए सभी दस्तावेजों की आवश्यता होगी

  • फैमिली आईडी
  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • पहचान परिवार पत्र मोबाइल नंबर
  • आवेदक की फैमिली आईडी में उम्र वेरीफाई होना चाहिए
  • अन्य आवश्यक दस्तावेज

आपके इन सभी दस्तावेजों की पुष्टि की जाएगी उसकी बाद आपको लाभ प्राप्त होगा.

Haryana Senior Citizen Bus Pass Apply Online

  • आपको सबसे पहले रोडवेज सीनियर सिटिजन बस पास की अधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है.
  • आपके सामने होम पेज ओपन हो जाएगा आपको साइट पर अपना अकाउंट बना लेना है.
  • फिर डिटेल्स डाल कर लॉगिन कर लेना है.
  • अब अगले पेज पर आपको वरिष्ठ नागरिक बस पास के विकल्प का चयन करना होगा.
  • एक नया पेज आएगा आपको इसमें फैमिली आईडी नंबर को डाल देना है.
  • अब आपको एक ओटीपी आएगा आपको वेरीफाई करने पर जिनकी आयु 60 साल की होगी उसका नाम आ जाएगा फिर आवेदन कर आप्शन आ जाएगा.
  • आपको मेंबर का चयन करके अप्लाई पर क्लिक कर देना है

हम आपको बता दे की आवेदन की प्रक्रिया सही से और सभी जानकारी नही डालने पर आपका आवेदन को कैंसिल किया जा सकता है.

ये आपके लिए –

ऐसी और सरकारी योजना के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें ताकि वर्तमान में आने वाली सभी योजना की जानकारी आपको मिलते रहे |

FAQ Haryana Senior Citizen Bus Pass 2024

Q- सीनियर सिटिजन को बस पास पर कितनी छूट मिलेगी?

बुजुर्ग व्यक्ति को करिए पर 50% की छूट दी जाएगी.

Q- सीनियर सिटिजन बस पास की अधिकारी वेबसाइट कौन सी है?

सीनियर सिटिजन बस पास की अधिकारी वेबसाइट https://ebooking.hrtransport.gov.in/ है

Q- सीनियर सिटिजन बस पास के लिए उम्र कितनी होना चाहिए?

बुजुर्ग व्यक्ति की उम्र 60 से 64 वर्ष होना चाहिए.

इन्हें भी पढ़ें –

अंतिम शब्द

इस लेख में हमने आपको Haryana Senior Citizen Bus Pass के लिए आपको क्या करना और कितना किराया आपको देना होगा इसकी पूरी जानकारी दी है.

हम उम्मीद करते है आपको यह लेख पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें जिनके यह Senior Citizen है ताकि उनको सरकार की इन सुविधा का लाभ प्राप्त हो सकें |

हेल्लो दोस्तों, मेरा नाम संगीता है. आपको govtschemehindi.com वेबसाइट पर राज्य सरकार और केंद्र सरकार की चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में सरल शब्दों में जानकारी प्राप्त होगी हमारे ब्लॉग पर आने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ||

Leave a Comment