Mukhyamantri Vidhva Punarvivah Yojana: सरकार दे रही है पुनर्विवाह के लिए 2 लाख रूपये की राशि

Mukhyamantri Vidhva Punarvivah Yojana: इस युग में भी हम कही न कही समाज के बारे में ज्यादा सोचते है और अपनी इच्छाओं को मरते है क्यों सिर्फ इसलिए की लोग क्या कहेंगे और अगर महिला की बात हो तो और भी ज्यादा कठिन है ऐसी सोच में बदलाव आए और एक विधवा महिला अपना जीवन फिर से शुरू कर सकें. इसलिए झारखंड की सरकार ने विधवा महिलाओं के लिए पुनर्विवाह योजना को शुरू किया है अब आपको सरकार कर रही है दौबारा विवाह के लिए प्रोत्साहित और सरकार दे रही है |

WhatsApp IconWhatsApp Channel
Telegram IconTelegram Group

विधवा महिलाओं को दौबारा विवाह के लिए पैसो की सहायता फिर जादा मत सोचिये लोग क्या कहेंगे आगे बढिए और अपना नया जीवन शुरू करिए वैसे यह कहना आसान है मुझे लगता है करना उसे भी जादा आसान है एक और कदम उठाइए .

योजना  में आवेदन से पहले आपको मुख्यमंत्री विधवा पुनर्विवाह की पूरी जानकारी ले कर आवेदन करना चाहिए. ये आपके लिए अधिक लाभदायक होगा तो हमारे साथ इस आर्टिकल में बने रहे हम आपको योजना की पात्रता, लाभ, दस्तावेज, आवेदन कैसे करें की जानकारी प्रदान करेंगे.

Mukhyamantri Vidhva Punarvivah Yojana से जुड़ी जानकारी

योजना का नाममुख्यमंत्री विधवा पुनर्विवाह योजना
कब शुरू हुई6 मार्च
विभागमहिला बाल विकास सामाजिक कल्याण
लाभार्थीविधवा महिलाएं
उदेश्यविधवा महिलाओं का पुनर्विवाह  करवाना
राशिपुनर्विवाह  हेतु 2 लाख रूपये की राशि
आवेदन प्रक्रियाआवेदन 1 साल के अंदर तक किया जाएगा

Mukhyamantri Vidhva Punarvivah Yojana के बारे में

झारखंड सरकार ने झारखण्ड की विधवा महिलाओं का पुनविवाह करने के लिए इसे शुरू किया है कुछ समय पहले ही मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने होटवार में 7 महिलाओं का पुनविवाह करवाया था और योजना की शुरुआत की गई थी. अब से विधवा महिलाएं भी पुनर्विवाह सरकार की इस योजना के माध्यम से भी कर सकती है सरकार विधवा महिलाओं को दौबारा शादी करने के लिए वित्तीय सहायता दे रही है वर्तमान में विधवा महिलाएं भी अपना जीवन अच्छे से खुल कर दौबारा जी पाएगी.

इस योजान में आवेदन करना है तो योजना की शुरू की गई तारीख से लेकर 1 साल के अंदर आप इस योजना में आवेदन कर सकते है और अपना पुनर्विवाह करके सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकते है.

मुख्यमंत्री विधवा पुनर्विवाह योजना को क्यों शुरू किया है?

विधवा पुनर्विवाह योजना के नाम से ही हम समझ सकते है इसे विधवा महिलाओं के विवाह के लिए शुरू किया गया है ताकि विधवा महिला आगे की जिंदगी के लिए दौबारा विवाह कर सकें इसके लिए सरकार देगी महिलाओं को सहायता राशि जैसा की योजना में कहा गया है.

विधवा पुनर्विवाह योजना से लाभ होंगे

  • विधवा महिलाएं अपना जीवन फिर से जी सकती है.
  • विधवा का पुनर्विवाह का खर्चा सरकार दे रही है.
  • इस योजना के द्वारा विधवा महिलाओं को पुनर्विवाह  करने के लिए सरकार द्वारा प्रोत्साहित किया जा रहा है इसे अच्छी और ख़ुशी कि क्या बात हो सकती है.
  • योजना का लाभ लेने के लिए आपको सिर्फ पुनर्विवाह  की साइट पर जा कर अपना पंजीकरण करवा है.
  • इस योजना के कारण बहुत सी विधवा महिलाओं के जीवन में बदलाव आएगा.

विधवा पुनर्विवाह योजना के नियम

सरकार विधवा महिलाओं को पुनर्विवाह के लिए सहायता तो दे रही है योजना के माध्यम से परंतु आपको इनके नियमों का ध्यान रखना होगा. विवाह के लिए विधवा महिला की उम्र शादी के लायक होना चाहिए , महिला के पति का मृत्यु प्रमाण होना चाहिए, किसी तहरा की कोई सरकार नौकरी न हो महिला के पास इन सभी नियमों का आप ध्यान रखते है तभी आप लाभ ले पाएंगे.

मुख्यमंत्री विधवा पुनर्विवाह योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक महिला झारखंड की स्थाई मूल निवासी होना चाहिए.
  • महिला टैक्स भरने वाली नही हो सरकार नौकरी तथा पेंशन प्राप्त न कर रही हो ये सभी अपात्रता है.
  • इस योजान के लिए महिला की उम्र शादी के लिए उपयुक्त होना चाहिए.
  • इस योजना में विधवा में सभी जाति की महिलाएं आवेदन कर सकती है.
  • आवेदक महिला के पति का मृत्यु प्रमाण पत्र अनिवार्य है.
  • महिला के बैंक खाते आधार लिंक होना चाहिए.

मुख्यमंत्री विधवा पुनर्विवाह योजना हेतु दस्तावेज

  • आवेदक महिला का घोषणा पत्र
  • पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • निवास के कागजाद
  • विवाह का पंजीकरण
  • जन्म प्रमाण पत्र जो उम्र बता सकें
  • आधार कार्ड
  • वर्तमान की फोटो
  • बैंक खाते की पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • राशन कार्ड
  • अन्य दस्तावेज भी मांगे जा सकते है |

Mukhyamantri Vidhva Punarvivah Yojana के लिए आवेदन कैसे करें

विधवा पुनर्विवाह  योजना के लिए आवेदन कैसे आपको करना है नीचे जानकारी दी गई है इसे ध्यान से पढ़ें और प्रक्रिया को फॉलो करें ताकि आप भी योजना में शामिल हो और लाभ के भागीदार बन पाएं.

  • आवेदन के लिए आपको अपने पास के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के दफ्तर (कार्यालय)  में जाना है.
  • यह आपको अधिकारी से मिलना है और पता करना है की विधवा पुनर्विवाह योजना का फॉर्म आपको कहा से प्राप्त होगा या कौन से अधिकारी द्वारा आपको मिलेगा.
  • अब फॉर्म अधिकारी से लेने के बाद आपको फॉर्म को पढ़ लेना है.
  • इसके बाद फॉर्म में आपसे संबंधित जानकारी मांगी जाएगी आपको इन सभी जानकारी को अच्छे से भर लेना है.
  • इसके बाद आपसे कुछ दस्तावेज भी मांगे जाएंगे आपको अपने फॉर्म में दस्तावेज की फोटो कॉपी को लगा देना है.
  • अब कम्पलीट फॉर्म लेकर आपको कार्यालय के अधिकारी के पास जमा कर लेना है.
  • आपके फॉर्म और दस्तावेज की जाँच होगी और सब सही होने पर आपका नाम योजना में जोड़ा जाएगा.
  • इसकी जानकारी आपके कांटेक्ट डिटेल्स में आपको प्राप्त हो जाएगी और योजना की राशि आपको दे दी जाएगी.

आपको ऐसे आसानी से झारखंड विधवा पुनर्विवाह  के लिए आवेदन करना है.

इन्हें भी पढ़ें – Jharkhand School Chhatra Cycle Yojana

निष्कर्ष 

इस लेख में Mukhyamantri Vidhva Punarvivah Yojana की सभी जानकारी देने का हमने पूरा प्रयाश किया है हम आशा करते है आप हमारे इस आर्टिकल में दी गई जानकारी से संतष्ट होंगे.

इसके बावजूद योजना से जुड़ा कोई सवाल आप हमसे पूछना या करना चाहते है तो कमेंट बॉक्स में पूछे आपको जल्द ही हमारे द्वारा उत्तर दिया जाएगा.

FAQ Mukhyamantri Vidhva Punarvivah Yojana

Q – विधवा पुनर्विवाह  योजना क्या है?

विधवा पुनर्विवाह योजना के माध्यम से विधवा महिलाएं जो दौबारा शादी करना चाहती है तो  उनको सरकार से वित्तीय सहयता की जाएगी ताकि विधवा महिलाओं का दौबारा विवाह आसानी से हो सकें.

Q – विधवा पुनर्विवाह योजना से कितने पैसे मिलेंगे?

आवेदक विधवा महिला को 2 लाख रूपये पुनर्विवाह के लिए दिए जाएंगे.

Q – विधवा पुनर्विवाह योजना में आवेदन कब तक कर सकते है?

योजना को शुरू है 4 मार्च 2024 से आप 1 साल के अंदर में आवेदन कर सकते है.

हेल्लो दोस्तों, मेरा नाम पायल है. आपको govtschemehindi.com वेबसाइट पर राज्य सरकार और केंद्र सरकार की चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में सरल शब्दों में जानकारी प्राप्त होगी हमारे ब्लॉग पर आने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ||

Leave a Comment