Chakshu Portal आज भी देश में न जाने कितने लोगो के साथ ऑनलाइन अलग अलग तरीकों से ठगी की जाती है अब सरकार ने ऐसी ठगी और धोखाधड़ी को रोकने के लिय एक पोर्टल जारी किया है अगर आपको किस प्रकार का कोई अवैध मसेज आता है या फिर आपके साथ बैंक खाता, मोबाइल, नंबर या ऑनलाइन कोई धोखाधड़ी होती है तो आप इसकी रिपोर्ट चक्षु पोर्टल पर कर सकते है |
आपके साथ किसी प्रकार की धोखाधड़ी हई है या फिर फ्रॉड काल और मैसेज की चक्षु पोर्टल पर रिपोर्ट कैसे करें जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें |
चक्षु पोर्टल से संबंधित जानकारी
आर्टिकल का नाम | Chakshu Portal |
कब शुरू हुआ | 4 मार्च 2024 |
किसने शुरू किया | भारत सरकार |
विभाग | दूरसंचार विभाग |
उदेश्य | साइबर सुरक्षा और लोगो को ठगी जैसे खतरों से बचाना |
लाभार्थी | देश के सभी नागरिक |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
Chakshu Portal क्या है?
इंटेलिजेंट प्लेटफार्म को इसलिए शुरू किया गया है हमारे साथ जो भी साइबर अपराध या फिर पैसो के लिए जो धोखाधड़ी होती है इनको रोकने के लिए इसको शुरू किया गया है और आगे इसे ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को सुरक्षित किया जाएगा आपके साथ कॉल मैसेज द्वारा कोई धोखाधड़ी होने पर आप उसकी जानकारी चक्षु पोर्टल पर अपलोड कर सकते है आपकी रिपोर्ट दर्ज की जाएगी साथ ही साथ आपकी रिपोर्ट के आधार पर उसके खिलाफ आगे की कार्यवाही की जाएगी |
चक्षु पोर्टल को क्यों शुरू किया गया है
वक्त के साथ हमारे साथ नए नए तरीकों से धोखाधड़ी हो रही है हम कॉल के द्वारा या फिर मैसेज के द्वारा ऐसी धोखाधड़ी का हिसा बन जाते है ऐसी स्थिति को देखते हुए दूरसंचार ने इंटेलिजेंट प्लेटफार्म (DIP) को स्थापित किया है यह बैंकों, संस्थानों, वित्तीय संस्थानों, और कानूनों के साथ जानकारी और समस्या को साझा करने में सहायता करेगी.
चक्षु पोर्टल से लाभ
- चक्षु पोर्टल के आने से अब धोखाधड़ी को रोका जाएगा जो हमारे लिए बहुत ही ख़ुशी की बात है.
- सरकार ने धोखाधड़ी को रोकने और इसे बचने के लिए इंटेलिजेंट प्लेटफार्म (DIP) को शुरू किया है इसके द्वारा बैंक और संस्थानों को कानून के साथ जानकारी को साझा करने में आसनी होगी.
- चक्षु पोर्टल और इंटेलीजेंट प्लेटफार्म के द्वारा साइबर धोखाधड़ी को पहचाना जाएगा और इसे रोकने की पूरी कोशिश की जाएगी.
- अब से मोबाइल नंबर की जाँच की जाएगी और केवाईसी भी की जाएगी बैंक द्वारा वित्तीय मंत्रालय संस्थानों के साथ मिल कर पैसे वापस लिए जाएँगेअवैध खाते या अवैध गतिविधि होने पर खाते को ब्लाक कर दिया जाएगा.
- 1.7 मिलियन मोबाइल नंबर जो की अवैध या धोखाधड़ी से जुड़े है उन सभी नंबर को ब्लाक किया जाएगा.
- आपके साथ अगर कोई भी धोखाधड़ी या अवैध चीज़ होती है या फिर आपके साथ हो रही किसी चीजों में आपको संदेह होता है तो आप पोर्टल पर रिपोर्ट कर सकते है.
Chakshu Portal पर स्पैम कॉल धोखाधड़ी की रिपोर्ट ऐसे करें
आप भी आपके मोबाइल नंबर पर आने वाले स्पैम कॉल से परेशान है और इसकी रिपोर्ट करना चाहते तो नीचे इसकी पूरी जानकारी दी गई है.
- आपको संचार साथी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
- अब आपको जानकारी दर्ज करके लॉग इन करना है.
- आपको नागरिक केंद्रित सेवाओं में से चक्षु का चयन कर लेना है.
- आपके सामने एक डिस्क्लेमर आएगा आपको उसको पढ़ना है और रिपोर्टिंग के लिए जारी रखे पर क्लिक करना है.
- अब एक फॉर्म आएगा इसमें आपको धोखाधड़ी संचार और तारीख के साथ पूछी गई जानकारी को डाल देना है.
- इसके बाद व्यक्तिगत जानकारी, ओटीपी दर्ज करके आपको शिकायत दर्ज करें पर क्लिक करना है.
इस प्रकार आपकी रिपोर्टिंग की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है.
चक्षु पोर्टल पर किस तरहा की रिपोर्ट कर सकते है.
आप ऑनलाइन साइबर धोखाधड़ी की किस तहरा की रिपोर्ट कर सकते है इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है उसे ध्यान से पढ़ें –
- आपके बनाए गए मोबाइल कनेक्शन की जाँच करें और किसी अप्राधिकृत की रिपोर्ट कर सकते है.
- जब आप कोई नया या पुराना मोबाइल ख़रीदे तो उसे चेक करें की वह असली है या फिर नकली है.
- आपका फ़ोन चोरी हो जाए या फिर घूम जाए तो उसकी भी रिपोर्ट करें ताकि उस फ़ोन को ट्रक किया जाएगा और आगे की कारवाही की जाएगी.
- लाइसेंस प्राप्त और वायरलाइन इंटरनेट सेवा प्रदाताओं की जानकारी चेक करें.
- आप इन सभी विदेशी कॉल की रिपोर्ट कर सकते है जिनमे कॉलर आईडी भारतीय फ़ोन नंबर दिखाई देता है.
Chakshu Portal Website
आप भी चक्षु पोर्टल की वेबसाइट पर जाना चाहते है जिसे की आपको और जानकारी हो या फिर किसी तहरा की रिपोर्ट करना चाहते है तो आपको sancharsaathi.gov.in पर चले जाना है जहां आप आसानी से रिपोर्ट कर सकते है.
ये लेख भी पढ़ें – CM Yogi Adityanath Mobile WhatsApp
FAQ Chakshu Portal
Q – चक्षु पोर्टल क्या है?
इस पोर्टल के द्वारा आप अपने साथ हुए धोखाधड़ी या स्पैम काल और अवैध कार्य ठगी की रिपोर्ट आसानी से कर सकते है धोखाधड़ी को रोकने के लिए इसे शुरू किया गया है.
Q – चक्षु पोर्टल पर कैसी रिपोर्ट करें?
आप चक्षु पोर्टल पर स्पैम कॉल, मोबाइल चोरी, अवैध गतिविधि ठगी, सभी प्रकार की धोखाधड़ी की रिपोर्ट कर सकते है.
अंतिम शब्द
दोस्तों Chakshu Portal के माध्यम से हमारे साथ वर्तमान में होने वाले धोखाधड़ीयों को इस तहरा से रोका जाएगा आपके साथ भी ऐसी दुर्घटना होती है तो आप इस प्रोटेल के माध्यम से उसकी जानकारी ज़रूर दे और रिपोर्ट करें ताकि आगे और लोग इसे सतर्क हो सकें,
आर्टिकल पढ़ने के बाद आपके मन में कोई सवाल रह गया होगा तो आप हमसे सभी कमेंट में पूछ सकते है और इस लेख को अपने सभी जानने वाले लोगो के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि उनको भी इसके बारे में जानकारी हो जाएं |