Kanya Abhibhavak Pension Yojana Online Apply: कन्या अभिभावक पेंशन योजना

Abhibhavak Pension Yojana: सरकार ने बुजुर्ग लोगो की आर्थिक मदद हेतु कन्या अभिभावक पेंशन योजना की शुरुआत की है इस योजना के द्वारा जिनकी एक संतान है और वह बेटी है तो ऐसे माता पिता को सरकार द्वारा आर्थिक मदद दी जाएगी इस योजना से मिलने वाली राशि से माता पिता वर्तमान में अपनी आवश्यका की पूर्ति कर सकते है.

WhatsApp IconWhatsApp Channel
Telegram IconTelegram Group

ऐसे माता पिता जिनकी संतान एक बेटी है उन्हें अब से किसी और पर आश्रित होने की कोई आवश्यता नही है वो स्वयं अपनी आवश्यता पूरी कर सकते है सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए पहले आपको आवेदन करना है इसकी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी गई है.

MP Kanya Abhibhavak Pension Yojana से संबंधित जानकारी

योजना का नामKanya Abhibhavak Pension Yojana
किसने आरंभ कीशिवराज सिंह चौहान
राज्यमध्य प्रदेश
लाभार्थीमध्य प्रदेश के निवासी
उदेश्यगरीब नागरिकों आर्थिक सहयता प्रदान करना
पेंशन राशि600 रुपए
हेल्पलाइन नंबर0755-2556916
अधिकारिक वेबसाइटhttps://www.mpedistrict.gov.in/MPL/Home.aspx

Kanya Abhibhavak Pension Yojana 2024

Kanya Abhibhavak Pension Yojana की शुरुआत शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई है इस योजना के माध्यम से जो  आर्थिक रूप से कमजोर है और गरीबी रेखा की श्रेणी में आते है ऐसे लोगो को आर्थिक सहयता दी जाएगी जिन माता पिता की एक बेटी है और वह भी विवाहित है ऐसे माता पिता को जिनकी आयु 60 वर्ष है या इसे अधिक है ऐसे बुजुर्गो को हर महीन सरकार द्वारा 600 पेंशन प्रदान की जाएगी ताकि वह अपना भरण पोषण स्वयं कर सके और इन पैसो का उपयोग अपनी आवश्यकता की चीजों के लिए कर सके.

इस योजना के कारण मध्य प्रदेश के कई लोगो बुजुर्गो के जीवन स्थर में सुधार होगा और वह अपना जीवन सुचारू रूप से व्यतीत कर पाएंगे.

कन्या अभिभावक पेंशन योजना उदेश्य

Kanya Abhibhavak Pension Yojana के अंतर्गत बुजुर्ग लोगो को पेंशन प्रदान की जाएगी ऐसे माता पिता जिनकी एक बेटी है और वह भी विवाहित है और माता पिता अकेले है उनको सरकार द्वारा पेंशन प्रदान की जाएगी इन पैसो से बुजुर्ग व्यक्ति अपनी आवश्यता की पूर्ति भी कर सकता है.

कन्या अभिभावक पेंशन योजना लाभ, विशेषताएं

  • सरकार से कन्या अभिभावक पेंशन योजना के माध्यम से हर महीने आर्थिक सहयता दी जाएगी.
  • योजना का लाभ राज्य की उन सभी दंपति को मिलेगा जिनकी एक बेटी है और उसकी भी शादी हो चुकी हो.
  • इस योजना के द्वारा सरकार से अभिभावक को 600 रुपए की दी जाएगी.
  • इस योजना मध्य प्रदेश के बुजुर्गों माता पिता को बुढ़ापे में आर्थिक परेशानी नही होगी.
  • अब बुजुर्ग अभिभावक योजना से मिलने वाली पेंशन के पैसो से भरण पोषण कर सकते है.
  • इस योजना की राशि डायरेक्ट अभिभावक के बैंक खाते में भेजी जाएगी.
  • इस योजना से लाभ मिलने से अब बुहुर्ग लोगों को पैसे किसी से मांगना नही पड़ेगा इस पैसों से वह अपना गुजारा कर सकते है.
  • Kanya Abhibhavak Pension Yojana में इनकम टैक्स भरने वाले लोगो को लाभ नही दिया जाएगा.
  • आवेदक योजना का आवेदन फॉर्म ग्राम पंचायत या लोक सेवा केंद्र में भी जमा कर सकते है.

कन्या अभिभावक पेंशन योजना पात्रता

  • Kanya Abhibhavak Pension Yojana लाभ मध्य प्रदेश की मूल निवासियों को दिया जाएगा.
  • आवेदक के पति पत्नी की आयु 60 वर्ष तथा इसे अधिक होनी चाहिए.
  • योजना के तहत पति पत्नी की संतान केवल बेटी ही होनी चाहिए.
  • आवेदक परिवार बीपीएल की श्रेणी में होना चाहिए.
  • योजना के तहत पति पत्नी इनकम टैक्स भरने वाले नही होना चाहिए.
  • आवेदक के पति पत्नी का बेटी के आलावा एक बेटा है तो उसको लाभ नही दिया जाएगा.

कन्या अभिभावक पेंशन योजना दस्तावेज

  • Kanya Abhibhavak Pension Yojana के लाभ हेतु निम्नलिखत दस्तावेज होना अनिवार्य है.
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज़ फोटो        
  • समग्र आईडी
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • यदि विधवा महिला है तो पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • दंपति का एक साथ फोटो
  • स्वप्रमाणित घोषणा पत्र की वह आयकरदाता नही है

कन्या अभिभावक पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करें

Kanya Abhibhavak Pension Yojana हेतु आप आवेदन ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से कर सकते है ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको आवेदन फॉर्म भर कर दस्तावेजो के साथ  योजना से संबंधित कार्यालय अधिकारी के पास जमा करना होगा.

  • आपको ऑनलाइन आवेदन करने हेतु सर्वप्रथम आपको कन्या अभिभावक पेंशन योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है होम पेज पर पहुच जाएंगे.
  • अब होम पेज ओपन होगा यहां पर एमपी ई डिस्ट्रिक पोर्टल पर क्लिक करना है.
  • क्लिक के बाद अब नया पेज ओपन होगा इस पेज पर विभाग वार सामाजिक न्याय विभाग का चयन कर लेना है.
  • इसके बाद आपको कन्या अभिभावक पेंशन योजना का चयन कर लेना है.
  • अब योजना आपको फॉर्म में मागी गई जानकारी को दर्ज कर देना है
  • आवेदन फॉर्म में मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड कर देना है और सबमिट के आप्शन पर क्लिक कर देना है.

इतना करने के बाद आपका आवेदन हो गया है.

FAQ: Kanya Abhibhavak Pension Yojana  

Q – कन्या अभिभावक पेंशन योजना क्या है?

इस योजना के अंतर्गत जिन माता पिता की आयु 60 वर्ष या अधिक है और एक बेटी है वह भी विवाहित है ऐसे माता पिता को सरकार द्वारा पेंशन प्रदान की जाएगी.

Q – कन्या अभिभावक पेंशन योजना से कितना पैसा मिलेगा?

कन्या अभिभावक पेंशन योजना से 600 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा.

Q –कन्या अभिभावक पेंशन योजना कब शुरू हुई?

होशंगाबाद के कापटी रंगपुर गांव मे 23 मई 2013 को कन्या अभिभावक पेंशन योजना को शुरू किया गया था.

Q – कन्या अभिभावक पेंशन योजना से पैसे कैसे मिलेगा?

आवेदक को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफ़र मोड के माध्यम से बैंक खाते में पैसे दिए जाएंगे.

निष्कर्ष

दोस्तों यहां थी (Kanya Abhibhavak Pension Yojana) की जानकारी इस प्रकार आप भी योजना का लाभ उठा सकते है.

इस आर्टिकल में इतना ही दोस्तों अभी आपके मन में योजना से जुड़ा कोई सवाल हो तो हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपको जवान अवश्य देंगे.

इसे भी पढ़े 

MP Akansha Yojana

PM Kisan Mandhan Yojana

MP Nishulk Cycle Vitran Yojana

Madhya Pradesh Rajy Bimari Sahayata Yojana

हेल्लो दोस्तों, मेरा नाम संगीता है. आपको govtschemehindi.com वेबसाइट पर राज्य सरकार और केंद्र सरकार की चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में सरल शब्दों में जानकारी प्राप्त होगी हमारे ब्लॉग पर आने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ||

Leave a Comment